Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अवैध खनन और माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, तीन दिन में 300 वाहनों की जांच; लाखों का जुर्माना वसूला

    By Balwan Sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:29 PM (IST)

    हरियाणा सरकार अवैध खनन और माफिया के खिलाफ एक्शन में है। नारनौल जिले में प्रशासन ने पिछले तीन दिनों में 300 वाहनों की जांच की और अवैध परिवहन करते पाए गए चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सरकार अवैध खनन को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले तीन दिनों में खनिज के अवैध परिवहन पर चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

    Hero Image
    तीन दिनों में 300 वाहन चैक किए, चार पर 12.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रशासन ने अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रखा है।पुलिस के सहयोग से खनन विभाग व अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना

    इस अभियान में पिछले तीन दिनों में खनिज के अवैध परिवहन पर चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिला खनिज अभियंता डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने पिछले तीन दिनों में 300 वाहनों की जांच की है। इस दौरान बजरी, कंकड़ और मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते पकड़े गए चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

    इससे पहले पकड़े गए दो वाहनों से 7.34 लाख रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाया गया। जिला खनन अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती भी इस संबंध में लगातार बैठकें कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना तथा अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।

    नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

    यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो खनन विभाग की टीम तत्काल आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि खनन विभाग की टीम सभी सड़कों और रास्तों पर लगातार और सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने कहा कि जिले में उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जहां अवैध खनन या खनिजों के अवैध परिवहन की अधिक संभावना है।

    इसके तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: कोर्ट में तैनात सुपरिन्टेंडेंट की स्कॉर्पियो पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े; आरोपी लड़कों ने फायर भी किया