रेवाड़ी के लोगों को जल्द मिलेगी राहत, इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज का 65 फीसदी काम हुआ पूरा
रेवाड़ी शहर में महेंद्रगढ़ और बेरली रोड पर बन रहे इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज का 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अतिक्रमण हटाने के बाद काम में तेजी आई है और मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल से शहर में जाम की समस्या कम होगी और आसपास के लोगों को फायदा होगा।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर शास्त्री नगर के पास (रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन) और बेरली रोड (रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रेलवे लाइन) पर फाटक संख्या तीन व 59 बन रहे इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज का काम लगभग 65 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
बताया गया कि कुछ माह से ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा बने हुए मकान व अन्य अतिक्रमण को हाल ही में हटाया गया है। जिसके बाद दोबारा से तेजी से काम शुरू हो चुका है। पहले इसकी डेडलाइन 2025 थी, लेकिन अब हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) के अधिकारी मार्च 2026 तक काम पूरा कर लेने का दावा कर रहे हैं।
इस इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज के बन जाने के बाद शहर में काफी हद तक जाम की स्थिति कम हो जाएगी। साथ ही इन दोनों रेलवे फाटक के दोनों तरफ बसी कालोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी फायदा होगा।
दरअसल, 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस ओवरब्रिज का शिलान्यास जनवरी 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। उस वक्त इस प्रोजेक्ट के 2025 तक पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन दोनों रेलवे फाटक के आसपास बने मकान और दुकानों की वजह से काफी समय तक इसका काम रूुका रहा। पांच अगस्त को पुलिसबल की मौजूदगी में मकान और दुकानों को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद दोबारा से काम शुरू हो गया। अब मार्च 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
1500 मीटर होगा लंबाई
दो या दो से अधिक सड़कों पर जोड़कर ओवरब्रिज या फ्लाई ओवर बनाया जाता है तो उसे इंटीग्रेटेड यानी एकीकृत पुल कहा जाता है। नया बन रहा पुल रेवाड़ी शहर की तरफ से तो एक ही होगा, लेकिन दूसरा हिस्सा एक महेंद्रगढ़ रोड पर और दूसरा बेरली रोड पर उतरेगा। इसलिए यह एकीकृत पुल होगा। शहर का यह दूसरा एकीकृत पुल होगा। इससे पहले हरिनगर में एकीकृत पुल बन चुका है।
यह भी पढ़ें- KMP Expressway पर वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत, 80 फीसदी पूरा हो चुका काम
इस ओवरब्रिज की लंबाई करीब 1500 मीटर होगी। रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ दोनों तरफ का यह पुल फोर लेन होगा, जबकि बेरली रोड पर दो लेन का पुल बनेगा। इस पर एचएसआरडीसी करीब 85 करोड़ रुपये और बाकी पैसे रेलवे की तरफ से खर्च किए जाएंगे।
जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति
शहर में एलसी नंबर-3 व 59 पर स्थित इन रेलवे फाटकों पर ओवरबिज बनाने की मांग काफी पुरानी रही थी। इन फाटक के बंद होने के बाद रेवाड़ी शहर की अनेक कालोनी के लोग परेशानी का सामना करते हैं। महेंद्रगढ़ और बेरली रूट से रेवाड़ी की तरफ आने वाले दर्जनों गांवों के वाहन चालकों को घंटों तक फाटक पर खड़ा रहना पड़ता था। कई बार घंटेभर तक भी फाटक पर वाहनों की कतार लगी रहती थी। फाटक खुल जाने के बाद भी 10-15 मिनट तक जाम खत्म नहीं होता था। जिससे लोगों को जाम के झंझट में फंसना पड़ता था। ओवरब्रिज बन जाने के बाद काफी बड़ी आबादी को इसका लाभ होगा।
कुछ मकान और दुकानों की वजह से काम रुक गया था लेकिन पांच अगस्त को की गई कार्रवाई के बाद बाधा बने मकान और दुकानों को हटा दिया गया है। काम तेजी से चल रहा है। 65 प्रतिशत तक काम हो चुका है। मार्च 2026 इस ओवरब्रिज के बन जाने की उम्मीद है। - सोमबीर दहिया, कार्यकारी अभियंता, एचएसआरडीसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।