KMP Expressway पर वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत, 80 फीसदी पूरा हो चुका काम
सोनीपत के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) पर एचएसआईआईडीसी द्वारा वे साइड एमिनिटीज का निर्माण किया जा रहा है। झज्जर के बादली में साढ़े छह एकड़ में ट्रक और अन्य वाहन चालकों के लिए सुविधाएं बन रही हैं जिसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। भारत पेट्रोलियम को निर्माण का टेंडर मिला है। यहां पेट्रोल पंप होटल और खाने-पीने की दुकानें होंगी जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) पर वाहन चालकों को राहत देने के लिए एचआइआइडीसी की ओर से वे साइड एमिनिटीज का निर्माण किया जा रहा है।
झज्जर के बादली में एक्सप्रेसवे के किनारे साढ़े छह एकड़ में ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालकों को सफर में सुविधाएं देने के लिए वे साइड एमिनिटीज का काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस वे साइड एमिनिटीज का निर्माण 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य का टेंडर भारत पेट्रोलियम को सौंपा गया है।
केएमपी एक्सप्रेसवे के रखरखाव का जिम्मा एचएसआइआइडीसी के पास है। एक्सप्रेसवे के मैनेजर प्रवीन देशवाल ने बताया कि कुंडली से मानेसर होते हुए पलवल तक भारी व हल्के वाहन चालकों को सफर में सुविधाएं देने के लिए वे साइड एमिनिटीज करने का प्रविधान केएमपी के निर्माण के दौरान ही दिया जाना था लेकिन, उस समय इन वे साइड एमिनिटीज को डेवलप नहीं किया सका था।
अब झज्जर के बादली में वे साइड एमिनिटीज का निर्माण किया जा रहा है। भारत पेट्रोलियम को टेंडर देकर साढ़े छह एकड़ जमीन पर सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यहां पर पेट्रोल पंप, होटल-मोटल, खाने-पीने की दुकानें बनाई जानी है। पेट्रोल पंप बनकर तैयार हो चुका है। होटल व मोटल की साइट चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। यहां पर बर्गर किंग, मैकडी समेत कई अन्य कंपनियां अपनी खाने-पीने की दुकानें शुरू करेंगी। वे साइड एमिनिटीज का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक इसका निर्माण पूरा होने से वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।