Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद रुपयों के लालच में मिली सात साल की जेल, हेड कॉन्स्टेबल की वर्दी पर भी लगा दाग

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 11:52 AM (IST)

    रेवाड़ी में डहीना चौकी के हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को रिश्वतखोरी के पुराने मामले में सात साल की कैद हुई है। स्पेशल जज सौरभ कुमार की कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया और जुर्माना भी लगाया। हरविंदर सिंह ने पंकज कुमार से रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    तीन हजार रिश्वत मामले में पुलिसकर्मी को सात वर्ष की सजा

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी की डहीना चौकी में कार्यरत हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के सात साल पुराने मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

    अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज) सौरभ कुमार की कोर्ट ने यह फैसला दिया। न्यायालय ने हेड कांस्टेबल को 24 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (पीसी एक्ट) की धारा सात और 13 के तहत दोषी ठहराया था।

    सोमवार को सजा सुनाई गई। दोषी पर दोनों धाराओं में 20-20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। दोषी हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह झज्जर जिले के सिलाना गांव का रहने वाला है।

    एसीबी ने रुपये के साथ मौके से किया था गिरफ्तार

    वर्ष 2018 में खोल क्षेत्र के गांव मंदौला के रहने वाले पंकज कुमार की कार का नील गाय से टकराने के कारण उसका एक्सीडेंट हो गया था। यह दुर्घटना डहीना पुलिस चौकी के अंतर्गत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस केस में हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह जांच अधिकारी था। उनसे इस मामले में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के नाम पर पंकज कुमार से तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

    पंकज ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। 13 मार्च 2018 को डहीना चौकी परिसर में ही रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी को टीम ने पकड़ लिया।

    उसके विरुद्ध स्टेट विजिलेंस ब्यूरो गुरुग्राम थाने में एफआइआर दर्ज की गई। उसके बाद एक दिसंबर 2018 में न्यायालय में आरोपित के विरुद्ध चालान पेश किया गया था।

    मामले की लंबी सुनवाई के बाद अब न्यायालय ने आरोपित हेड कांस्टेबल को सजा सुनाई है।