Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स से STF की मुठभेड़, इंस्पेक्टर को लगी गोली; हालत गंभीर

    रेवाड़ी हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स शामिल थे। एसटीएफ और बदमाशों के बीच खोल थाना क्षेत्र के गांव भठेड़ा में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पलवल एसटीएफ के इंचार्ज अनिल छिल्लर घायल हो गए जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

    By mukesh kumar Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। बदमाशों का पीछा करते हुए खोल थाना क्षेत्र के गांव भठेड़ा में यह मुठभेड़ हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुठभेड़ के दौरान पलवल एसटीएफ के इंचार्ज अनिल छिल्लर को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को पहले रेवाड़ी निजी अस्पताल और फिर गंभीर हालत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11:00 बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद से ही एसटीएफ के अलावा रेवाड़ी पुलिस की कई टीम भठेड़ा में आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Rewari: भिवाड़ी का जहरीला पानी धारूहेड़ा में मचा रहा तबाही, दुर्गंध और जलजमाव से जीना मुहाल

    एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि देर रात पलवल एसटीएफ की टीम कुछ बदमाशों का पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची थी, जहां पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली लगी है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बदमाश रोहित गोदारा गैंग के है, यह अभी नहीं कहा जा सकता।