Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari Fire News: चलती बस में लगी आग, सवारियों में मचा हड़कंप; ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:48 PM (IST)

    हरियाणा के रेवाड़ी से जयपुर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेवाड़ी से जयपुर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी डिपो से सोमवार की शाम को साढ़े चार बजे सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवानाहुई रोडवेज की एक चलती बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। परिचालक के अनुसार बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रेवाड़ी डिपो के अंतर्गत संचालित लीज की एक बस सोमवार को साढ़े चार बजे सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित सख्तपुरा गांव के निकट पहुंची तो अचानक बस के बोनट से धुआं निकलना शुरू हो गया। चलती हुई बस से धुआं निकलते हुए देखकर यात्री घबरा गए। हालांकि बस के बोनेट से भारी निकलता हुआ देखकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को हाईवे के बीच में रोक दिया तथा यात्रियों को सुरक्षित जल्द से बस से नीचे उतार दिया। 

    फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं

    वहीं चालक-परिचालक कुछ कर पाते देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलना शुरू हो गई। आग तेज होने के चलते हाईवे पर भी कुछ समय के लिए धुआं ही धुआं फैल गया। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया। फिलहाल बस में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। वहीं यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के लिए अच्छी खबर, इंतजार हुआ खत्म; दिसंबर में शुरू होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य