Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: 15 हजार रुपये का मिलेगा पुरस्कार, सिर्फ करना होगा ये अहम काम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    रेवाड़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर 1 जुलाई 2022 से पूर्ण प्रतिबंध लागू है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के निर्माण की सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और उत्पादन की जानकारी देने की अपील की गई है।

    Hero Image
    सूचनार्थी को मिलेगा 15 हजार का इनाम।

    संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एक जुलाई 2022 से देशभर में चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित जुयाल बताया कि इस प्रतिबंध के अंतर्गत प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर वड्स, प्लास्टिक झंडे, डिस्पोजल, थर्माकोल प्लेट, कप, ग्लास, स्ट्रा, चम्मच-कांटे, प्लास्टिक शीट्स, बैनर तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री शामिल हैं।

    पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जनसहभागिता को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कार योजना लागू की है। अब इस योजना में संशोधन करते हुए सूचनार्थी को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने का प्रविधान किया गया है।

    यदि कोई व्यक्ति राजस्थान राज्य में ऐसी इकाई या उद्योग के बारे में विश्वसनीय सूचना प्रदान करता है जो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग या सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण करती हो, तो उसकी सूचना के आधार पर उसे यह इनाम प्रदान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एक ही छत के नीचे मिलेंगे सरकारी योजनाओं के लाभ, शहरी-ग्रामीण सेवा शिविरों की हुई शुरुआत

    राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने आमजन से विशेष रूप से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और यदि किसी स्थान पर इनके उत्पादन की जानकारी हो तो व्यक्तिगत रूप से या ई-मेल पर सूचनाएं उपलब्ध कराएं।