Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त में Mahakumbh Mela ले जा रही है हरियाणा सरकार, 'तीर्थ दर्शन योजना' के तहत रवाना हुआ पहला जत्था

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:19 PM (IST)

    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब श्रद्धालु महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान कर सकेंगे। सरकार ने महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 16 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को रवाना किया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं से मिलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब श्रद्धालु महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान कर सकेंगे। सरकार ने महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 16 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को रवाना किया। उन्होंने रेवाड़ी से श्रद्धालुओं से भरी दो बसों को झंडी दिखाकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए रवाना किया।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। तीर्थयात्रियों ने भगवान के जयकारों से अपनी यात्रा प्रारंभ की। रेवाड़ी से महाकुंभ के लिए रवाना की गई दो बसों में श्रद्धालुओं के साथ चिकित्सकों व सुरक्षा कर्मियों को भी साथ भेजा गया है, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े।

    योजना के तहत कराए जाते हैं देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन

    प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दर्शन का लाभ देने के लिए सरकार ने अपनी इस योजना का विस्तार किया है। इस योजना के तहत प्रदेशभर से अब तक बड़ी संख्या में यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं।

    60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गां को कराई जाती है फ्री तीर्थ यात्रा

    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होती है।

    यह भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में इस बार दो राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर का संगम, थीम स्टेट को मिलेंगी 80 हट्स

    श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के सरल पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिले, इससे पवित्र कार्य कोई नहीं है।

    इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में मध्य प्रदेश और ओडिशा थीम स्टेट के रूप में अपनी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रदर्शन करेंगे। वीआईपी गेट के पास इन दोनों राज्यों के पवेलियन में देश-विदेश के पर्यटक पारंपरिक हस्तशिल्प कला और संस्कृति का आनंद ले सकेंगे। मेले में पहली बार दो राज्यों को थीम स्टेट के रूप में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Late Trains: सवा घंटे की देरी से रवाना होगी नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, कई ट्रेनें चल रही लेट; देखें List