Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बदमाश को बनाया 'Cute' और पूरे शहर में घुमाया, कोर्ट ने क्यों लगाई फटकार; पढ़िए पूरा मामला

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 07:46 PM (IST)

    Rewari News रेवाड़ी पुलिस ने एक बदमाश को क्यूट गर्ल लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहनाकर शहर में घुमाया जिसके लिए उन्हें अदालत से फटकार मिली। हालांकि शिकायतकर्ता वकील ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली। बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है और उसे पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है।

    Hero Image
    Rewari News: पुलिस ने बदमाश को क्यूट गर्ल लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहनाकर घुमाया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी।Rewari Crime: बदमाश रोहित उर्फ कालिया को 'क्यूट गर्ल' लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहना कर शहर में घुमाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस को अदालत की फटकार का सामना करना पड़ा। हालांकि कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने वाले वकील की तरफ से शिकायत को वापस ले लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बदमाश रोहित को दस लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। रोहित उर्फ कालिया की तरफ से कोर्ट में पैरवी के लिए अधिवक्ता हेमंत कुमार लूथरा पेश हुए।

    बता दें कि शहर निवासी सज्जन नाम का शख्स से रोहित उर्फ कालिया ने दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने रोहित के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया।

    रेवाड़ी। बृहस्पतिवार की शाम बदमाश रोहित उर्फ कालिया को क्यूट गर्ल लिखी शर्ट और स्कर्ट पहनाकर शहर में घूमते हुए पुलिसकर्मी।

    इसके बाद उसे बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शाम के वक्त क्राइम ब्रांच के थाने से लेकर पूरे बाजार में रोहित को लड़कियों वाली स्कर्ट और क्यू गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाकर घुमाया गया। उस वक्त उसके हाथों में हथकड़ी और भारी पुलिस बल भी साथ रहा।

    रोहित को बाजार में घुमाने के कुछ वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए। इसी के चलते अधिवक्ता की तरफ से शनिवार को ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास आदित्य सैनी की अदालत में शिकायत दी गई।

    इस पर पुलिस (Rewari Police) जब रोहित कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची तो न्यायाधीश ने इस तरह स्कर्ट और क्यूट गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाने पर फटकार लगाई। हालांकि अधिवक्ता की तरफ से कोर्ट में दी गई शिकायत वापस ले ली गई।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: बाप को कमरे में बंद कर बेटे ने की खूब पिटाई, मौत; बाहर चिल्लाती रही मां