HTET exam 2025 : कड़ी सुरक्षा के बीच 7 हजार युवाओं ने दी परीक्षा, कल परीक्षा होगी दो शिफ्ट में
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की गई। रेवाड़ी के 41 केंद्रों पर 7 हजार युवाओं ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और अभ्यर्थियों की जांच की गई। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। परीक्षा में गहने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं थी।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 30 एवं 31 जुलाई 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया। इस बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से जांच की। परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही लंबी लाइन लगाकर सबने अपनी तलाशी दी। इसी के साथ बुधवार को जिले में 41 केंद्रों पर 7 हजार युवाओं को एचटेट की परीक्षा देनी थी।
2 घंटे 10 मिनट पहले केंद्र पर करें रिपोर्ट
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी थी। इसके बाद उनकी मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई। बॉयोमेट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी करने के लिए उन्हें इतनी जल्दी बुलाया गया था।
जानें क्या था परीक्षा का ड्रेस कोड
परीक्षा केन्द्र के अन्दर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने किसी भी धातु की वस्तु, कैमरा, घडी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रोनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच कोरा था मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। महिला अभ्यर्थी को बिंदी, सिंदूर व मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी। वहीं, क्रिश्चियन और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक प्रतीकों को ले जाने की अनुमति थी।
दो दिनों की परीक्षा शिफ्ट की टाइमिंग
बता दें कि हरियाणा टीईटी परीक्षा 30 एवं 31 जुलाई 2025 को आयोजित की गई। 30 जुलाई को लेवल III (PGT) परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दिन 1 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 05:30 बजे तक रखी गई थी। इसके अलावा 31 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में लेवल II (TGT) पेपर का आयोजन होगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में लेवल I (PRT) पेपर आयोजित होगा, जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 05:30 बजे तक निर्धारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।