रेवाड़ी में अजीब नजारा: सड़क पर अचानक नजर आईं मछलियां ही मछलियां, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थमा ट्रैफिक
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सावन पुल के पास एक पिकअप के पलटने से सड़क पर मछलियाँ बिखर गईं। राहगीरों और पुलिस दोनों ही हैरान रह गए। दुर्घटना के क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर में बुधवार को ऐसा हादसा हुआ कि सड़क पर चारों ओर मछली ही मछली दिखने लगीं। राह चलते लोगों को पहली नजर में तो अहसास ही नहीं हुआ। सभी यही चर्चा करने लगे कि आखिर सड़क पर ऐसा क्या हो गया कि यहां मछलियों का अंबार लग गया। इस बीच ट्रैफिक जाम होने से राहगीर परेशान हो गए। सभी यही पूछ रहे थे कि सैकड़ों की संख्या में सड़क पर मछलियां कहां से आ गईं? सूचना पर पहुंची पुलिस भी नजारा देखकर हैरान-परेशान हो गई!
राहगीरों को मछलियों से दूर किया
यह मामला है दिल्ली -जयपुर हाईवे का। यह हादसा सावन पुल के पास हुआ है। सड़क पर मछलियों का अंबार लगने की सूचना मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाने के बाद राहगीरों को मछलियों से दूर किया।

सड़क साफ कराकर शुरू कराया ट्रैफिक
पूछताछ करने पर पता चला कि अनियंत्रित होकर मछलियों से भरी पिकअप पलट जाने से यह नजारा तैयार हुआ है। इस बीच सड़क पर मछलियों को पटा पड़ा देखकर आसमान में चिड़ियाओं ने भी मंडराना शुरू कर दिया था। खैर, स्थिति को सही करते हुए पुलिस ने सड़क की सफाई कराई। इसके बाद यातायात सुगम हो गया।

तीन लाख रुपये का हुआ है नुकसान
पूछताछ में पता चला कि मछलियों से लदी यह पिकअप दिल्ली से नीमराणा जा रही थी। अनुमान है कि इस हादसे से व्यापारी को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।