Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewari News: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय खुलेंगे जिले के सभी स्कूल

    By Gyan Prasad Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 08:56 PM (IST)

    भीषण गर्मी के चलते बृहस्पतिवार से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब जिले के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान स्टाफ सदस्यों को डेढ़ बजे तक उपस्थित रहना होगा। रेवाड़ी में उपायुक्त अभिषेक मीना ने इसके निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    भीषण गर्मी के कारण गुरुवार से स्कूलों का समय बदल दिया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। भीषण गर्मी के चलते बृहस्पतिवार से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब जिले के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्टाफ सदस्यों को डेढ़ बजे तक उपस्थित रहना होगा। रेवाड़ी में उपायुक्त अभिषेक मीना ने इसके निर्देश दिए हैं।

    हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में पहले ही समय में परिवर्तन किया जा चुका है। उपायुक्त अभिषेक मीना ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को समय परिवर्तन की जानकारी देने तथा गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं।

    वीरवार से जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं लगेंगी। उपायुक्त अभिषेक मीना द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिए गए निर्देशों के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल मुखियाओं को इस संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    अब आगामी आदेशों तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक परिवर्तित समय का पालन करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद सांभरिया का कहना है कि इसके अलावा गर्मी से बचाव के लिए भी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं।

    इनमें सभी स्कूलों में ओआरएस घोल के पैकेट रखवाना व वितरित करवाना, स्कूल बंद होने के समय विद्यार्थियों को पानी पिलाकर घर भेजना सुनिश्चित करना, विद्यार्थियों से धूप में कोई गतिविधि नहीं करवाना, सभी विद्यार्थियों को धूप से बचाव के लिए सूती कपड़े से सिर ढकने के लिए प्रेरित करना होगा।

    स्वजन उठाते रहे थे समय में बदलाव की मांग

    जिले में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बच्चों के परिजन व अध्यापक संघ स्कूल समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को भी हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद सांभरिया व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

    संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चे लू की चपेट में आ रहे हैं। लू के कारण बच्चे रोजाना बीमार पड़ रहे हैं। इसके चलते स्कूल समय में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में पहले ही स्कूल समय में बदलाव किया जा चुका है।

    स्कूल समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने उपायुक्त से भी स्कूल समय में बदलाव करने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro: ब्लू लाइन पर मेट्रो परिचालन बाधित, यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर किया ये काम