Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: ब्लू लाइन पर मेट्रो परिचालन बाधित, यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर किया ये काम

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 08:10 PM (IST)

    बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका से जनकपुरी पश्चिम के बीच तकनीकी खराबी के कारण साढ़े तीन घंटे तक सेवा बाधित रही। सुबह नौ बजे से दोपहर 1230 बजे तक यात्रियों को परेशानी हुई। कई यात्रियों ने एक्स पर मेट्रो रुकने और डिस्प्ले बोर्ड खराब होने की शिकायत की। डीएमआरसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेवा को सामान्य किया।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका से जनकपुरी पश्चिम के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक सेवा बाधित रही।

    इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक्स पर पोस्ट किया गया कि तकनीकी खराबी के कारण इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा में देरी हो रही है।

    दोपहर करीब 12.30 बजे इस कॉरिडोर पर सेवा सामान्य हो गई। सुबह मेट्रो सेवा बाधित होने से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए तुरंत मेंटेनेंस टीम को तैनात कर दिया गया। अन्य रूटों पर कोई समस्या नहीं आई।

    वहीं, कई यात्री एक्स पर पोस्ट करके मेट्रो रुकने और डिस्प्ले बोर्ड ठीक से काम न करने की शिकायत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें