Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewari News: हाईवे पर दो कारों की टक्कर में चालक की मौत, नारनौल से लौट रहे थे सतबीर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 08:29 AM (IST)

    Rewari News पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सेंट्रो कार चालक की लापरवाही सामने आई है। सेंट्रो कार की रफ्तार तेज थी और ओवरटेक करने के दौरान स्विफ्ट कार को साइड मार दी जिस कारण सतबीर कार से संतुलन खो बैठे।

    Hero Image
    Rewari News: हाईवे पर दो कारों की टक्कर में चालक की मौत, नारनौल से लौट रहे थे सतबीर

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर गांव हरिनगर के निकट एक सेंट्रो कार ने स्विफ्ट कार को साइड मार दी। दुर्घटना में स्विफ्ट कार सड़क पर पलट गई और उसमें सवार जिला नूंह के चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सेंट्रो कार चालक मौके से फरार हो गया। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल से लौट रहे थे सतबीर

    पुलिस के अनुसार जिला नूंह के गांव शिकरावा के रहने वाले सतबीर सिंह टैक्सी चलाते थे। दो जनवरी की रात को वह अपनी टैक्सी में सवारी छोड़ने के लिए नारनौल गए थे। रात करीब 11 बजे नारनौल से वापस लौट रहे थे। एनएच-11 पर हरिनगर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही सेंट्रो कार चालक ने ओवरटेक करने के दौरान सतबीर की स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी।

    कार पलटने से चालक की मौत

    सेंट्रो कार की साइड लगने के कारण स्विफ्ट कार सड़क पर पलट गई और उसमें सवार सतबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने सतबीर को कार से निकाल कर ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सेंट्रो चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना

    पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सेंट्रो कार चालक की लापरवाही सामने आई है। सेंट्रो कार की रफ्तार तेज थी और ओवरटेक करने के दौरान स्विफ्ट कार को साइड मार दी, जिस कारण सतबीर कार से संतुलन खो बैठे और सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद सेंट्रो कार चालक मौके से फरार हो गया। रामपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और मृतक के भाई गांव शिकरावा के रहने वाले बलबीर की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से रेवाड़ी जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक अन्य घायल