Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली से रेवाड़ी जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक अन्य घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jun 2019 06:47 AM (IST)

    माछरौली शुक्रवार दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव माछरौली के

    दिल्ली से रेवाड़ी जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक अन्य घायल

    संवाद सूत्र, माछरौली : शुक्रवार दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव माछरौली के नजदीक के क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में सवार एक शिक्षक की मौत हो गई है। एक अन्य दुर्घटना में घायल हुआ है। गाड़ी में सवार दोनों शिक्षक दिल्ली से रेवाड़ी कोचिग सेंटर में जा रहे थे। दुर्घटना में गाड़ी बीच सड़क पर ही पलट गई जिससे गाड़ी चला रहे युवक हरीश की मौत हुई है। जबकि पीछे आराम कर रहे कप्तान को चोटें आई हैं। पुलिस की ओर से दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में कोचिग सेंटर में बतौर शिक्षक काम करने वाले सोनीपत जिला के कमासपुर गांव निवासी हरीश पुत्र जगबीर तथा उत्तरप्रदेश के मथुरा निवासी कप्तान पुत्र श्याम सिंह ने रेवाड़ी में भी कोचिग सेंटर खोला हुआ है। दोनों दोपहर बाद गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। माछरौली के नजदीक इनकी गाड़ी अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से पलट गई।

    इधर, दुर्घटना के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। संयुक्त प्रयासों के बाद इन्हें गाड़ी से बाहर निकालते हुए झज्जर अस्पताल में लाया गया। जहां पर हरीश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कप्तान अस्पताल में उपचाराधीन है।