Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari City Council Election Result: रेवाड़ी नगर परिषद में प्रधान बनीं भाजपा की पूनम यादव, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

    Rewari City Council Election 31 वार्ड वाली नगर परिषद रेवाड़ी में प्रधान पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार हैं जबकि धारूहेड़ा में 10 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। धारूहेड़ा में कुल 17 वार्ड हैं। फैसला दोपहर तक आ जाएगा।

    By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    धारूहेड़ा में मुख्य मुकाबला राव शिवदीप सिंह, मान सिंह व कंवर सिंह के बीच है।

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता।  रेवाड़ी नगर परिषद प्रधान पद के चुनाव में भाजपा की पूनम यादव विजेता बनी है। पूनम यादव ने निर्दलीय उपमा यादव को 2087 वोटों से मात दी है। पूरे 16 राउंड तक पूनम व उपमा यादव में कड़ी टक्कर चलती रही। आखिरकार पूनम यादव ने रेवाड़ी सीट पर कमल खिलाया। कांग्रेस की विक्रम यादव तीसरे नंबर पर रही।  वहीं, धारूहेड़ा नगर पालिका में प्रधान पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने जीत दर्ज की है। कंवर सिंह को 3048 वोट मिले हैं। कंवर सिंह धारूहेड़ा के पूर्व सरपंच भी रहे हैं। दूसरे नंबर पर संदीप बोहरा रहे और उन्हें 2416 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बाबूलाल लांबा रहे, जिनको 2280 वोट मिले हैं। जेलदार परिवार के दोनों प्रत्याशियों को बेहद कम वोट मिले हैं। राव शिवदीप को जहां 1536 व जजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे मानसिंह को 1657 वोट ही मिल पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रेवाड़ी नगर परिषद के विजेताओं की सूची:

    वार्ड नंबर                पार्टी

    1 संगीतलता         निर्दलीय

    2 सुरेश शर्मा        निर्दलीय

    3 प्रवीण कुमार   निर्दलीय

    4 सरिता सैनी   निर्दलीय

    5 लोकेश एडवोकेट निर्दलीय

    6 गोपाल कृष्ण   निर्दलीय

    8 पूनम सतीजा  भाजपा

    9 मंजू देवी   निर्दलीय

    10 श्याम चुघ  निर्दलीय

    11 दलीप माटा निर्दलीय

    12 रेखा देवी भाजपा

    13 चंदन यादव भाजपा

    14 राजबाला निर्दलीय

    15 गिरीश भारद्वाज निर्दलीय

    16 रंजना भारद्वाज निर्दलीय

    17 सुचित्रा चांदना। निर्दलीय

    18 मनीष गुप्ता निर्दलीय

    19 निहाल सिंह। भाजपा

    20 विजय रॉव। निर्दलीय

    21 राजेंद्र सिंघल भाजपा

    22 राधा सैनी निर्दलीय

    23 भूपेंद्र गुप्ता भाजपा

    24 नीरज कुमार निर्दलीय

    25 बबिता  निर्दलीय

    26 मोनिका यादव  निर्दलीय

    27 सुमन निर्दलीय

    28 रमेश निर्दलीय

    29 नरेश कुमार  निर्दलीय

    30 कुसुमलता  भाजपा

    31 सतेंद्र निर्दलीय

    निकाय के चुनाव परिणाम 

    रेवाड़ी नगर परिषद में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय संगीत लता ने जीत हासिल की है। वहीं वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय सुरेश शर्मा जीते हैं। वहीं वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित प्रवीण कुमार विजयी रहे। वहीं धारूहेड़ा में प्रधान पद के लिए कुल 6 पोस्टल बैलेट आए। इनमें से 2 खेमचंद, 2 शिवदीप, 1 दिनेश राव व 1 कंवर सिंह को मिला।

    भाजपा ने रेवाड़ी में प्रधान के अलावा पार्षदों को भी चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने केवल प्रधान पद की उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह दिया था। रेवाड़ी में निर्दलीय पार्षद अधिक चुने जाने की संभावना थी और ऐसा नहीं हुआ। मतदान 27 दिसंबर को हुआ था।

    रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित सभी स्थानीय नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव की तरह इस बार यहां पार्टी की फूट किसी भी स्तर पर सामने नहीं आई थी।  

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो