Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Cold Wave: शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

    Rewari Weather रेवाड़ी में शीतलहर का कहर अभी जारी है जिससे लोग ठिठुर रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड में भी स्कूली बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं लेकिन रेवाड़ी में अभी तक स्कूलों में छुट्टियां नहीं बढ़ाई गई हैं। बच्चे ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आ रहे हैं।

    By Satyendra Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    रेवाड़ी में शीतलहर का कहर, स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं। फोटो जागरण

     जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिले में शुक्रवार को सुबह से ही चल रही शीतलहर ने कंपकंपी छुड़ाई हुई है। सर्दी से राहत पाने के लिए जहां सुबह से लाेग अलाव तापते नजर आए। वहीं हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी और कोहरे के बीच नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्टाप पर स्कूल जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे बच्चे ठंड से ठिठुरते रहे, लेकिन प्रशासन की तरफ से स्कूलों में छुट्टियां नहीं बढ़ाई गई हैं। कई जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। रेवाड़ी जिले में शीतकालीन अवकाश के बाद बृहस्पतिवार से स्कूल खुल चुके हैं।

    शुक्रवार को घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का दौर जारी रहा। सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहनों की गति थम गई। कोहरे के चलते दृश्यता 20 मीटर से भी कम रही, जिसके कारण वाहन चालक हेडलाइट जलाकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होते दिखाई दिए।

    हमारी छुट्टियां कब बढ़ेंगी

    कई स्कूली छात्र सड़क पर स्कूल बस के इंतजार में खडे़ थे। कुछ अभिभावक उन्हें बस में बैठाने लिए आए थे। दो- तीन छात्र हाथ मसलते हुए पैदल ही स्कूल जा रहे थे। ठंड के कारण कंपकंपी छूट रही थी। एक छात्र तो ठंड की वजह से सड़क की बजाय एक जीने की ओट में खड़ा था।

    एक छात्रा ठंड में पैदल स्कूल जा रहा थी। इसके अलावा नया बाजार में दो छात्राएं स्कूल वैन के इंतजार में खड़ी कंपकंपा रही थी। वैन के आते ही तेजी से उसके अंदर बैठी। उसमें बैठे कई छात्र भी कंपकंपा रहे थे।

    गर्म जर्सी का कोट पहने थे। सिर पर कैप लगाई थी, लेकिन ठंड के कारण हाथ बांधकर ठिठुर रहे थे। बच्चे बोले अंकल हमारे यहां पर छुट्टी कब बढेगी, दूसरे जिलों में तो छुट्टियां बढ़ गई हैं।

    लंबी दूरी की रेलगाड़ियां हो रही प्रभावित

    पहाड़ों पर बर्फबारी और विभिन्न राज्यों में कोहरा व शीतलहर के चलते रेलगाड़ियां भी प्रभावित हो रही हैं। लंबी दूरी की गाड़ियां निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। रेवाड़ी- दिल्ली पैसेंजर 30 मिनट की देरी से पहुंची।

    वहीं पोरबंदर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर को जाने वाली एक घंटा की देरी से पहुंची। इसी प्रकार आल्हा हजरत भूज-बरेली 30 मिनट की देरी से चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में घने कोहरे से विजिविलिटी जीरो, बढ़ी ठिठुरन; IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी