Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में घने कोहरे से विजिविलिटी जीरो, बढ़ी ठिठुरन; IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 07:43 AM (IST)

    Delhi Weather Today दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। प्रदूषण में सुधार के चलते ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। कल हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कहां कितना रहा है और प्रदूषण से कितनी राहत मिली है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया हुआ है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार सुबह शीतलहर के बीच घना कोहरा छाया रहा। कोहरा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई और उन्हें गाड़ी की लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा होने की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे से पालम में विजिविलिटी जीरो हुई

    शुक्रवार को राजधानी में घना कोहरा देखने को मिला। एयरपोर्ट ही नहीं, आबादी वाली कॉलोनियों में भी इसका असर नजर आया। आलम यह रहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 3 से साढ़े 7 बजे तक दृश्यता शून्य रही। वहीं, रात डेढ़ बजे से सुबह साढ़े 7 बजे तक सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर सिर्फ 200 मीटर दर्ज किया गया।

    वहीं, कोहरे के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात भी बड़े स्तर पर हुआ प्रभावित हुआ। जनजीवन पर भी इसका प्रभाव दिखा। आज का न्यूनतम तापमान दर्ज 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 18 से 19 डिग्री रहने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे।

    दिल्ली-NCR में ट्रेनों और उड़नों पर भी असर

    दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनों देरी से चल रही हैं। बताया गया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।

    दिल्ली-एनसीआर में हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां

    उधर, प्रदूषण में राहत मिलने पर दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी गई है। वहीं, कल यानी गुरुवार को बारिश होने ठिठुरन और बढ़ गई है।

    250 से नीचे रहा आज का एक्यूआई

    वहीं, अगर बात एक्यूआई की करें तो आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में एक्यूआई 250 से नीचे रहा है। आनंद विहार दिल्ली में आज AQI 249 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद के संजय नगर में 168 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

    इनके अलावा बाकी इलाकों में भी एक्यूआई 200 से नीचे ही दर्ज किया गया है। प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

    (दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा होने की वजह से कई इलाकों में विजिविलिटी जीरो हुई। फाइल फोटो)

    मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। लेकिन आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली-यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन; कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद

    इन बातों का रखें विशेष ध्यान

    • वाहन चलाते समय या किसी परिवहन से बाहर निकलते समय सावधान रहें।
    •  ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें।
    • अपनी यात्रा के शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें।