Bulldozer Action: अचानक से पुलिसफोर्स देख गांव में मचा हड़कंप, फिर बुलडोजर से चंद घंटों में तोड़ डाले मकान
Bulldozer Action रेवाड़ी के भवाड़ी गांव में ग्राम पंचायत की लगभग छह कनाल जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया जिसके चलते कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया। पंचायत ने पहले नोटिस जारी किया था लेकिन कब्जा न हटाने पर उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Bulldozer Action रेवाड़ी जनपद में ग्राम पंचायत कमालपुर के भवाड़ी गांव में मंगलवार को भारी पुलिस बल की माैजूदगी में करीब छह कनाल जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया।
वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया। तनाव व झगड़े की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि गांव भवाड़ी में बावल रोड पर दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम पंचायत की ओर से नोटिस देने के बाद लोगों ने कब्जा नहीं हटाया।
इसके बाद उच्च अधिकारियों की जांच के बाद अवैध कब्जा हटाने के बाद आदेश दिए गए। प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी नेतराम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो अर्थ मूवर (जेसीबी) मशीनों की मदद आधा दर्जन से अधिक पक्के निर्माण को तोड़ा गया।
वहीं, तोड़फोड की कार्रवाई के दौरान कुछ युवक ने प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। सरपंच प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान दो-तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: नोएडा में दो दर्जन दुकानों पर गरजा बुलडोजर, प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप
वहीं, गांव की सरपंच नीलम ने बताया कि कुछ लोगों ने वर्षों से पंचायत की जमीन पर पक्के निर्माण कर रखा था। करीब छह कनाल जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। पंचायत की ओर से इस कार्यकाल में करीब 10 एकड़ पंचायती जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है। इस दौरान मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी व सेक्टर-3 चौकी प्रभारी अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।