Bulldozer Action: रेवाड़ी में 3 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने धारूहेड़ा के खलियावास गांव के पास तीन एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पांच परिकास्ट चारदीवारियों को तोड़ा गया जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया। विभाग अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है और लोगों से अवैध निर्माण से बचने की अपील कर रहा है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Bulldozer Action रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से मंगलवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव खलियावास के समीप करीब तीन एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही।
डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि खलियावास क्षेत्र में करीब तीन एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की गई पांच परिकास्ट चारदीवारी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया।
अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई
बता दें कि पिछले कई माह से जिला नगर योजनाकार की ओर से जिले में अवैध रूप से विकसित की जाने वाली कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। विभाग की ओर से अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से उनके कार्यालय से उस कॉलोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही में नुकसान से बचाव हो सके।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: अब फरीदाबाद में यहां गरजेगा बुलडोजर, नाले पर बने 50 निर्माण तोड़ेगा निगम
इसके अलावा किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।