Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: नाबालिग को जमकर पीटा, फिर जमीन में रगड़वाई नाक; बेटे की आपबीती सुन उड़े परिजनों के होश

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 04:07 PM (IST)

    हरियाणा के रेवाड़ी में एक नाबालिग की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद नाबालिग की नाक रगड़वाई गई। नाबालिग की नाक रगड़वाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। उधर मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रेवाड़ी में एक नाबालिग की पिटाई का मामला सामने आया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में एक नाबालिग को पीटने का मामला सामने आया है। रोहड़ाई थाना क्षेत्र के एक गांव में चार किशोरों ने अनुसूचित जाति के एक नाबालिग को जमकर पीटा। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्द बोलते हुए पैरों में गिराकर नाक रगड़वाई। उसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो देख दंग रह गए परिजन

    वहीं, नाबालिग की पिटाई का वीडियो जब परिजन के पास पहुंचा तो वे हैरान रह गए। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाने में पुलिस को शिकायत दी। वहीं, शिकायत मिलने के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    नाबालिग को सिगरेट पिलाने की कोशिश की गई

    थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया है कि उसका 14 साल का बेटा 10वीं कक्षा का छात्र है। 24 नवंबर दोपहर को वह गांव में ही अपने दोस्त के पास किताब लेने गया था। रास्ते में उसे गांव के ही कुछ लड़के मिल गए। लड़के उसके बेटे को रोककर चौपाल के भीतर ले गए। उन्होंने उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। मना करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की।

    नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया

    इसके बाद उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर पैरों पर गिराकर जबरन नाक रगड़वाई। इस दौरान आरोपितों ने घटना का वीडियो बना लिया। जिसमें आरोपित पीड़ित हमला करते हुए साफ दिख रहे है। धमकी भी दे रहे हैं कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। इससे घबराए नाबालिग ने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।

    यह भी पढ़ें- संभल में 'दोधारी खंजर' से लोगों की जान लेना चाहते थे उपद्रवी! हथियार देख पुल‍िस भी है हैरान

    वीडियो दिखाने के बाद बेटे ने आपबीती सुनाई

    पीड़ित के पिता का कहना है कि बेटा डरा हुआ सा घर पहुंचा। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने जब मारपीट का वीडियो दिखाया तो बेटे ने आपबीती सुनाई। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने इंटरनेट पर वीडियो में लिखा था कि हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के GTB अस्पताल में डॉक्टरों से बदसलूकी, नर्सों के साथ की गाली-गलौज; वायरल हुआ घटना का VIDEO

    शिकायत मिलने के बाद चारों आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 3(5) बीएनएस 3(2)(S) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - निरीक्षक भगत प्रसाद,प्रभारी थाना रोहड़ाई