Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO: पंचायत अधिकारी की करतूत उजागर... कर रहा था ये घिनौना काम, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 02:31 PM (IST)

    नूंह जिले की एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने रेवाड़ी ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिस पर छापा मारकर बीडीपीओ सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये की रिश्वत लेत ...और पढ़ें

    Hero Image

    ACB ने बीडीपीओ सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शुक्रवार को नूंह जिले के एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रेवाड़ी ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिस पर छापा मारा और ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BDPO ने यह रिश्वत किसी और से नहीं, बल्कि रेवाड़ी ब्लॉक कमेटी की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंदर खोला से मांगी थी। इसके बाद ACB टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    दरअसल, रेवाड़ी ब्लॉक पंचायत और डेवलपमेंट ऑफिसर सौरभ उपाध्याय ने किसी काम के सिलसिले में रविंदर खोला से 35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रविंदर खोला ने इसकी शिकायत ACB टीम से की। ACB टीम, खोला के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गढ़ी बोलनी रोड स्थित BDPO के ऑफिस पहुंची।

    BDPO सौरभ उपाध्याय अपने ऑफिस में बैठे थे। जैसे ही रविंदर खोला ने उन्हें 35,000 रुपये की रिश्वत की रकम दी, ACB टीम ने तुरंत ऑफिस पर छापा मारा और BDPO को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

    हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि BDPO ने रविंदर खोला से किस काम के लिए रिश्वत मांगी थी। ACB टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है।