Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विवि ने छात्रों के लिए शुरू किया सामूहिक बीमा योजना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Nov 2014 07:39 PM (IST)

    फोटो: 21 एनएआर 01 संवाद सहयोगी, महेद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों के प

    फोटो: 21 एनएआर 01

    संवाद सहयोगी, महेद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों के प्रति अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए सामूहिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है।

    15 फरवरी 2014 को कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सामूहिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरू की जाए। कार्यकारिणी परिषद द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव की अनुपालना करते हुए विवि ने यहां पढ़ने वाले सभी 600 विद्यार्थियों के लिए यह बीमा योजना लागू कर दी गई है। इसके लिए भारत सरकार की नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के साथ संयुक्त सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत 192 रुपये प्रति छात्र वार्षिक की दर से चैक जारी कर दिया गया है। हालाकि इसका भार विद्यार्थियों को वहन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यूपी सिन्हा ने विद्यार्थियों के लिए बीमा योजना शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संवेदनशील रहेगा। कुलसचिव डा.एके झा ने कहा कि इस तेज रफ्तार जिंदगी में बीमा योजना का बहुत महत्व है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अशोक कुमार गोगिया, संकाय अध्यक्ष डा. बीर सिंह, छात्र कल्याण के अध्यक्ष डा.संजीव कुमार उप कुलसचिव डा.पीयूष कुमार पंतजलि व इंश्योरेन्स कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    ------