पानीपत: ड्रम में गिरे मोबाइल को निकालते पानी में औंधे मुंह गिरी महिला, डूबने से मौत; मां बिना बिलख रही ढाई साल की बेटी
पानीपत के राजाखेड़ी गांव में एक दुखद घटना हुई। एक 23 वर्षीय विवाहिता संगीता पानी से भरे ड्रम में मोबाइल निकालते समय डूब गई। वह एक ढाई साल की बच्ची की मां थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। संगीता के पति राकेश पानीपत में काम करते हैं।

जागरण संवाददाता, पानीपत। राजाखेड़ी गांव में एक विवाहिता मोबाईल निकलते हुए पानी से भरे ड्रम में गिर गई। महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह एक ढाई साल की बच्ची की मां थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। राजाखेड़ी गांव निवासी सत्यवान ने बताया कि उसके छोटे भाई राकेश का विवाह करीब चार साल पहले बिहार के भागलपुर जिले की संगीता (23) के साथ हुआ था। उनकी ढाई साल की एक बेटी है।
राकेश पानीपत में एक दुकान पर काम करता है। राकेश शनिवार सुबह काम पर चला गया था। दोपहर लगभग 12 बजे उसका पिता सूबे सिंह पोती को बाहर लेकर चला गया था। संगीता घर पर कपड़े धो रही थी। संगीता एक हाथ में मोबाइल व एक हाथ में बाल्टी लेकर 200 लीटर के ड्रम से पानी निकाल रही थी। उस समय घर पर कोई नहीं था।
इसी वक्त उसका मोबाइल ड्रम में गिर गया। वह कुर्सी पर चढ़कर ड्रम से मोबाइल निकालने लगी तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ड्रम में सिर के बल गिर गई। उसका मुंह पानी में डूब गया और पैर हवा में हो गए।
कुछ देर बाद उसके पिता सुबे सिंह घर पर पहुंचे तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद पड़ोसी भी एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। संगीता को जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।