Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is Himani...लोगों ने गूगल से पूछा ये सवाल, नीरज चोपड़ा की पत्नी के बारे में पाकिस्तानियों ने भी किया सर्च

    स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर ने शादी कर ली है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। गूगल ट्रेंड पर भी दोनों के नाम छा गए। लोग हिमानी मोर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। वह कौन हैं कहां की रहने वाली हैं किस खेल से जुड़ी हैं परिवार में कौन है?

    By Aashu Gautam Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 20 Jan 2025 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से की शादी (फाइल फोटो)

    आशु गौतम, पानीपत। Neeraj Chopra Wedding: गोल्डन ब्वाय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के वैवाहिक बंधन में बंधने की खबर नीरज ने स्वयं 9:34 मिनट पर इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर जैसे ही सार्वजनिक की।

    चंद मिनटों में एक्स हैंडल से लेकर गूगल ट्रेंडिंग में दोनों छा गए। दोनों पर ट्रेडिंग-1 पर आ गए। गूगल पर लाखों लोगों ने सर्च किया हू इज हिमानी? (Who is Himani) एक्स हैंडल, फेसबुक, इंस्टाग्राम हर तरफ फैंस ने उनके वैवाहिक जीवन में बंधाइयों देने तांता लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ट्रेंड्स पर नीरज से ज्यादा हिमानी मोर के बारे में जाना

    नीरज ने जिस टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया है, वो कौन है? पूरा भारत जानना चाह रहा है। वह कौन है, कहां किस खेल से जुड़ी है, कहां की रहने वाली है? परिवार में कौन है? नीरज और हिमानी कहां पर मिले।

    गूगल ट्रेंड पर सर्च किए गए टॉपिक के अनुसार हिमानी मोर- टेनिस प्लेयर, हिमानी चोपड़ा, नीरज चोपड़ा मेरिज, हू इज नीरज चोपड़ा वाइफ।

    भारत के साथ साथ देश-विदेश में भी सर्च किए गए

    रविवार रात नीरज-हिमानी के वैवाहिक बंधन की सूचना भारत के साथ साथ देश विदेश तक पहुंची। भारत में 100 प्रतिशत, यूएई में 14, कतर में 14,आस्ट्रेलिया में पांच, कनाड़ा में एक, पाकिस्तान में एक, यूके में एक, यूएस में एक प्रतिशत लोगों ने नीरज हिमानी के बारे में सर्च किया।

    एक्स हैंडल पर ट्रेंडिंग, दो घंटे में 4425 पोस्ट

    गूगल ट्रेंड के साथ साथ नीरज के फैन्स ने एक्स हैंडल पर बंधाइयों का तांता लगाए रखा। दो घंटे के अंदर 4425 पोस्ट डाल बधाई दी। इसमें सेलिब्रेटी से लेकर खिलाड़ी, नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। हर किसी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, जानें कौन हैं जेवलिन थ्रो खिलाड़ी की पत्‍नी

    सबसे ज्यादा हरियाणा के लोगों ने नीरज-हिमानी को सर्च किया

    देश में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोगों ने नीरज-हिमानी को गूगल पर सर्च किया। दूसरे नंबर दिल्ली 98 प्रतिशत के साथ, फिर चंडीगढ़ 79 प्रतिशत, ओडिशा 59 प्रतिशत, उत्तराखंड 58 प्रतिशत, महराष्ट्र 50 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 50 प्रतिशत, कर्नाटक 47 प्रतिशत, गोवा 45 प्रतिशत, राजस्थान 45 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश 42 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 42, झारखंड 41, पंजाब 40, जम्मू एंड कश्मीर में 37 प्रतिशत सर्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी? हरियाणा से है खास कनेक्शन; अमेरिका में कर रही हैं स्पोर्ट्स की पढ़ाई