पानीपत में प्रेमिका के स्वजन ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या; युवती के मां पर लगा गंभीर आरोप
पानीपत की एकता विहार कॉलोनी में एक युवक ने प्रेमिका और उसकी मां की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवती और उसकी मां शादी से इनकार कर रही थीं और युवक से पैसे ऐंठती थी। उन्होंने युवक पर अपनी मां से दूर होकर घर जमाई बनने का दबाव भी डाला था।

जागरण संवाददाता, पानीपत। एकता विहार कॉलोनी में शनिवार दोपहर को युवक ने प्रेमिका व उसकी मां की प्रताड़ना से परेशान हो फंदा लगाकर जान दे दी। युवती के स्वजन ने उन दोनों की शादी से इनकार कर दिया था। प्रेमिका व उसकी मां युवक से पैसे हड़पती थी। युवक को अपनी मां से दूर होकर घर जमाई रहने को बोलती थी।
इसी से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवक की मां के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। एकता विहार कॉलोनी निवासी सुमित्रा ने बताया कि पति महेंद्र की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बेटी रीना और बेटा कुंदन शादीशुदा है।
बेटा सरजीत उग्राखेड़ी गांव के पास स्थित एक फैक्ट्री में पावरलूम मशीन चलाता था। वह कॉलोनी की युवती से चार साल से प्यार करता था। युवती मूल रूप से बरेली की रहने वाली है। युवती व उसकी मां सरजीत से रोज बात करती थी। कई बार सरजीत ने मेरी भी उनसे बात कराई। वह सरजीत व उस युवती की शादी कराने की बात कहती थी लेकिन युवती की मां हिंदू परिवार में शादी करने से इनकार कर देती थी।
वह सरजीत को कॉल कर कहती थी कि वह उसको घर जमाई बना सकती है। उसे अपनी मां से दूर रहना होगा। युवती व उसकी मां अक्सर सरजीत से पैसे भी हड़पती रहती थी। दो माह पहले स्वजन ने युवती को दिल्ली में रिश्तेदारी में भेज दिया था। इससे सरजीत बेहद परेशान रहता था। शनिवार सुबह युवती ने सरजीत के पास कॉल की थी।
दोनों की काफी बात हुई। इसके बाद युवती की मां ने सरजीत से बात की। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी को भूल जाए। सरजीत ने उसे इस बारे में बताया था। वह फैक्ट्री में काम पर चली गई। वह शाम छह बजे घर आई तो सरजीत का कमरा अंदर से बंद मिला। अंदर टीवी चलने की आवाज आ रही थी। उसने खिड़की से झांककर देखा तो सरजीत का शव पंखे पर गमछे के साथ लटका हुआ था। शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए और पुलिस को सूचित किया।
घटनास्थल का जायजा लिया
चांदनी बाग थाना पुलिस प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया है। लोगों से भी पूछताछ की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।