Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली की कुर्सी पर जब असली सनातनी बैठेगा, तब बंद होगी गो हत्या'; कुंभ पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:24 PM (IST)

    ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि आजादी के 78 साल बाद भी केंद्र सरकार गाय की रक्षा के लिए कानून नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कुर्सी पर जब असली सनातनी बैठेगा तभी गाय की हत्या रुकेगी। शंकराचार्य सोमवार को दिल्ली में हर राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचकर गो-हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने पर उनका मत पूछेंगे।

    Hero Image
    गो हत्या पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पानीपत। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आजादी के 78 साल बीतने के बाद भी केंद्र सरकार गाय की रक्षा के संबंध में कानून नहीं बना सकी है। दिल्ली की कुर्सी पर अभी तक असली सनातनी नहीं बैठा है। जिस दिन बैठेगा उसी दिन गाय की हत्या रुक जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सोमवार को दिल्ली में हर राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचकर गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने पर पर उनका मत पूछेंगे। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद रविवार को सेक्टर-17 आरडब्ल्यूए प्रधान कपिल मखीजा के आवास पर प्रवचन देने पहुंचे और मीडियाकर्मियों से बात की। इससे पहले वह टीडीआई भी पहुंचे। दोनों स्थानों पर उनका पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।

    हर राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचेंगे- स्वामी

    उन्होंने कहा कि सरकार ने रामलीला मैदान में बैठने की अनुमति दे दी थी। गुप्तचर व सरकारी सूचना तंत्र से रामलीला मैदान में लाखों गो भक्तों के इकट्ठा होने की सूचना सरकार को मिली तो अनुमति निरस्त कर दी। यह अच्छा ही हुआ। अब हम हर राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचेंगे। सड़क पर चलने के लिए अनुमति जरूरी नहीं है।

    गोरक्षकों पर दर्ज होते हैं मुकदमा- स्वामी

    केंद्र व राज्य सरकारों को हिंदुओं व गाय की रक्षा के पक्षधर लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना ही होगा। 3500 करोड़ रुपये खर्च कर गंगा का पानी साफ नहीं हुआ, इस पर कहा कि मीडियाकर्मियों को आवाज उठानी चाहिए। हिंदू शब्द पर कहा कि सनातन धर्म का पालन करने वाले ही हिंदू हैं।

    अब कुछ राजनीतिक हिंदू भी पैदा हो गए हैं। गो हत्या रोकने के कानून पर कहा कि कुछ राज्यों में कानून बना है, नतीजा वहां से गायों को काटने के लिए उन राज्यों में ले जाया जाता हैं, जहां कानून नहीं पास हुआ है। गोरक्षक रक्षा करते हैं तो उन पर मुकदमे दर्ज होते हैं।

    कुंभ योगी का नहीं है- स्वामी

    उत्तर प्रदेश में होली के दिन मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर कहा कि यह राजनीति है, हिंदू तिरपाल में उलझा रहे और गाय कटती रहे। कुंभ आयोजन पर सीएम योगी को कितने नंबर देंगे? शंकराचार्य ने कहा कि नंबर देने की कोई बात ही नहीं है, कुंभ योगी का नहीं है, उन्होंने नहीं कराया। हजारों वर्षों से होता आया है।

    यह भी पढ़ें- 'पी गए थे 10 KG गोबर', एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने वाले अरविंद शर्मा व रामकुमार गौतम के मिले दिल; अब उमरा प्रेम