Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्यान दें, मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट की कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल, कुछ रद Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Nov 2019 05:06 PM (IST)

    दो दिन के मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    यात्रीगण ध्यान दें, मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट की कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल, कुछ रद Panipat News

    पानीपत/अंबाला, जेएनएन। जगाधरी वर्कशॉप और लेवल क्रासिंग निर्माण कार्य के चलते शनिवार से दो दिन का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। 50 घंटे के मेगा ब्लॉक के चलते तमाम ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के शेड्यूल बदलने की सूची भी जारी की गई है। इसमें कुछ ट्रेनों को रद किया गया तो कुछ ट्रेन रास्ते में रुक-रुककर रवाना होगीं। वहीं सहारनपुर-दाराजपुर-मुस्तफाबाद के बीच भी शनिवार को 8:50 से 5:40 बजे तक अंबाला सेक्शन पर काम के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक के चलते ये ट्रेन रहेगी रद

    गाड़ी संख्या 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर, 64517 अम्बाला कैंट- नांगलडैम पैसेंजर, 64518 नंगलदाम - अंबाला कैंट पैसेंजर, अंबाला कैंट- जालंधर पैसेंजर, 74646 जालंधर - अंबाला कैंट पैसेंजर,  कुरुक्षेत्र- अंबाला कैंट पैसेंजर, 74994 अंबाला कैंट- कुरुक्षेत्र पैसेंजर रद रहेगी। 

    train panipat

    शेड्यूल के आधार पर चलेंगी ट्रेन

    ट्रेन नंबर 54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेंजर, 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन पैसेंजर, अंबाला कैंट-सहारनपुर, अंबाला कैंट-दिल्ली, 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर, 54539 निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर, 64513 सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलेगी। वहीं 14712 श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-हरिद्वार 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट, 12053 हरिद्वार-अंबाला कैंट, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच रवाना होगी। 1947 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच, 54551 अंबाला कैंट- बठिंडा पैसेंजर अंबाला कैंट के बीच चलाई जाएगी। 

    इन ट्रेनों का बदला शेड्यूल

    15654 जम्मू - गुवाहाटी एक्सप्रेस अंबाला कैंट-पानीपत- दिल्ली- गाजियाबाद- मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 22429 दिल्ली को पठानकोट एक्सप्रेस जर्नी की कमांडिंग चंडीगढ़-स्नेहवाल के रास्ते निकाली जाएगी। 14617 बनमनखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस  चंडीगढ़-सनेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। 12925 बांद्रा एक्सप्रेस को चंडीगढ़-सनेहवाल के रास्ते चलाया जाएगा। 

    देरी से चलने वाली ट्रेन 

    अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली में 75 मिनट और अंबाला मंडल में 75 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 12459 नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस करे दिल्ली में 60 मिनट और अंबाला मंडल में 60 मिनट के लिए रोका जाएगा। 14731 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस जर्नी की कमांडिंग को दिल्ली डिवीजन में 20 मिनट और अंबाला डिवीजन में 60 मिनट की देरी से रवाना होगी। 

    सेक्सन में निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। शेड्यूल के आधार पर ट्रेनों का संचालन होगा।

    हरि मोहन, सीनियर डीसीएम अंबाला