Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे...', हरियाणा में लड़की भगाने की मुखबिरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 03:24 PM (IST)

    हरियाणा के पानीपत के भारत नगर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक ने एक लड़की को भगा ले जाने वाले की मुखबिरी की थी। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विवेक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मरने से पहले विवेक ने आरोपितों से साथ शराब पी थी।

    Hero Image
    हरियाणा मेंं लड़की भगाने की मुखबिरी के शक में युवक की पीटकर हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। भारत नगर में लड़की को भगा ले जाने वाले की मुखबिरी करने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार युवकों प्रमोद, शिवम, जिइशान, मोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दोस्तों के संग बैठकर पी शराब

    भारत नगर निवासी सागर पाल ने बताया कि उसका भाई विवेक पाल 24 साल का था। 26 जनवरी को दोपहर दो बजे वह अपने घर भारत नगर आया था। विवेक एएस फैक्ट्री के सामने अपने दोस्त प्रमोद, मोहित, शिवम, व जिइशान के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

    यह भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ा पहुंचा चौकी, लड़की बोली- बूढ़े से शादी नहीं करूंगी... पुलिस के सामने रखी ये मांग

    कुछ देर बाद उनका झगड़ा होने पर वह वहां पहुंचा तो चारों युवक विवेक को पीट रहे थे। उसने विवेक को छुड़ाया और घर भेज दिया। प्रमोद ने उसे कहा कि वह सोनीपत से लड़की को भगाकर लाया था और विवेक उसकी मुखबिरी करता है। इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

    इलाज के दौरान हो गई मौत

    इसके बाद चारों युवकों ने घर में घुसकर विवेक को पीटा और फरार हो गए। स्वजन ने विवेक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई।

    सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन भाइयों में विवेक सबसे छोटा था। वह मजदूरी करता था। हमलावर पहले भी विवेक के साथ हाथपाई कर चुके थे।

    साजिश के तहत उन्होंने विवेक को शराब पार्टी में बुलाया और हत्या कर दी। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    युवक की मौत के मामले में चौथा आरोपित गिरफ्तार

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो दादरी जिले के गांव अटेला खुर्द में झगड़े में लगी चोटों के कारण युवक की मौत होने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गांव अटेला खुर्द निवासी रविंद्र के रूप में हुई है।

    गांव अटेला खुर्द निवासी हरीश ने पुलिस को बताया था कि नौ दिसंबर 2024 को वह कालू के साथ अटेला खुर्द बस अड्डे से गांव आ रहा था। गांव में हनुमान मंदिर के समीप सन्नी उर्फ कोल्हु व कुछ अन्य व्यक्ति वहां खड़े थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

    वहीं, 21 दिसंबर 2024 को रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान हरीश की मौत होने पर पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी गई। अटेला पुलिस चौकी प्रभारी पीएसआई हरेंद्र की टीम ने 30 दिसंबर 2024 को गांव अटेला खुर्द निवासी आरोपित सन्नी को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ एक साल पहले भागी थी लड़की, घर वालों ने दूसरे लड़के से कर दी शादी; अब फिर दोबारा पुराने प्रेमी के साथ भाग गई

    comedy show banner
    comedy show banner