Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में बंद कमरे में हो रही थी 15 साल की किशोरी की शादी, दरवाजा खुला तो देखकर अधिकारी रह गए सन्न

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 08:27 AM (IST)

    कैथल के छौत गांव में बाल विवाह का मामला सामने आया है। 15 साल की लड़की की शादी 24 साल के टैक्सी ड्राइवर से करा दी गई। पुलिस ने दूल्हे नाबालिग की माता पिता और चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    युवक ने कहा कि उसे दुल्हन दिखाई नहीं, परिवार वालों ने ही रिश्ता कर दिया। न ही उम्र बताई।

    पानीपत/कैथल, जेएनएन। कैथल के गांव छौत में एक मकान के बंद कमरे में 15 साल की किशोरी की 24 साल के टैक्सी ड्राइवर से शादी कर दी। 1091 हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के बाद जब बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता शर्मा की टीम पहुंची तो किशोरी की विदाई हो रही थी। टीम ने जब दुल्हन बनी किशोरी से बातचीत की तो बोली कि उसे नहीं पता उसकी शादी हो रही है। वह तो दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। दो माह पहले ही स्कूल जाना बंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूल्हा बनकर आए युवक ने कहा कि उसे तो दुल्हन दिखाई तक नहीं, उसके परिवार वालों ने ही रिश्ता कर दिया और न ही उम्र बताई। वह तो भोलाभाला है। परिवार वालों के कहने पर यह शादी कर रहा है। सात मार्च को रचाए गए इस विवाह को लेकर सदर थाना पुलिस ने दूल्हे, नाबालिग की माता, पिता और चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    पड़ोसियों तक को नहीं थी विवाह की सूचना 

    नाबालिग के विवाह की सूचना पड़ोसियों तक को नहीं थी। दूल्हा और उसके साथ कुछ लोग चुपके से आए और घर के अंदर चले गए। इसके बाद कमरा बंद कर लिया गया। जब बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता शर्मा की टीम पुलिस के साथ पहुंची तो ग्रामीणों को इस विवाह के बारे में जानकारी मिली।

    बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता शर्मा ने बताया कि किशोरी के विवाह को लेकर जब परिवार वालों से उसकी उम्र संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसकी आयु 15 साल मिली, लेकिन देरी से सूचना मिलने के कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाए और नाबालिग की शादी हो चुकी थी। यह शादी पूरी तरह से अवैध है।

    उन्होंने इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। जांच अधिकारी ईएसआइ रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बालाजी कालोनी निवासी पति गुरदीप सिंह, प्यौदा रोड निवासी रमेश कुमार, छौत गांव निवासी किशोरी की मां सरोज, पिता रामफल, चाचा बसाऊ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

     पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    यह भी पढ़ेंः Haryana Weather Update: फरवरी और मार्च में अधिक गर्मी होने के ज्योतिषविद और मौसम विज्ञानियों ने दिए तर्क

    यह भी पढ़ेंः जालिम दामाद, सास को 12 घंटे तक भूखे रखा, दोस्तों संग मिलकर तड़पा-तड़पा कर मार डाला

    comedy show banner
    comedy show banner