Haryana News: निजी स्कूल में मुस्लिम टीचर ने आठवीं क्लास को पढ़ाया कलमा, किया बर्खास्त
पानीपत के एक निजी स्कूल में मुस्लिम शिक्षिका ने आठवीं कक्षा के छात्रों को कलमा पढ़ाया जिसके बाद अभिभावकों ने विरोध जताया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पानीपत। वार्ड 10 के विद्या मंदिर स्कूल में आठवीं कक्षा को मुस्लिम महिला टीचर ने कलमा पढ़ाया। जिसे बच्चों ने घर जाकर गुनगुनाया। इसके सके बाद अभिभावक इकट्ठे होकर स्कूल पहुंचे। स्कूल में टीचर की शिकायत की गई। शिकायत पर स्कूल से तत्काल प्रभाव से महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ।
वार्ड 10 के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में दो दिन पहले आठवीं कक्षा में मॉर्निंग प्रार्थना के बाद स्कूल लगा था। इसी में कक्षा आठवीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही अंसारी ने लेक्चर लिया। इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने इसे गुनगुनाया। जिसे परिजनों ने ध्यान से सुना। तब बच्चों से जानकारी ली गई।
टीचर को किया सेवामुक्त
शनिवार को आठवीं कक्षा के बच्चों के अभिभावक इकट्ठे होकर स्कूल पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही। अभिभावकों ने स्कूल में दोबारा ऐसा न होने के बारे में कहा। साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी। अभिभावकों की मांग पर स्कूल प्रिसिंपल ने टीचर को सेवामुक्त कर दिया।
एक साल से पढ़ा रही थी स्कूल में
इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल इंदु ने बताया कि टीचर एक साल से उनके स्कूल में पढ़ा रही थी। वह संस्कृत की टीचर थी। जब उन्होंने टीचर से बात की तो टीचर ने कहा कि बच्चों ने ही उनसे पूछा था कि हिंदू पूजा करते हैं, मुस्लिम क्या करते है। बच्चों के सवाल पर ही टीचर ने उन्हें कलमा की एक लाइन बोलकर सुनाई थी। अभिभावकों की मांग पर टीचर को रिलिव कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।