Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 92.49 फीसदी बच्चे पास; हिसार का रोहित बना टॉपर

    Updated: Sat, 17 May 2025 02:25 PM (IST)

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है जिसमें 92.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में दसवीं क्लास का बोर्ड का रिजल्ट घोषित

     जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा बोर्ड का 10वीं क्लास की का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। रेग्यूलर छात्रों का रिजल्ट 92.49 फीसदी रहा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.8 फीसदी रहा है। इस बार की परीक्षा में हिसार के रोहित सिंह ने टॉप किया है जिन्हें 497 अंक मिले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    271499 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया

    बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने बताया कि नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 251110 पास हुए हैं जबकि 5737 का परिणाम एसेंशियल रिपीट का रहा है। इन परीक्षार्थियों में 12949 छात्राओं ने रजिस्टर किया था जिनमें से 121566 पास हुई और इनका पास प्रतिशत 94.6 रहा।

    राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशत 89.3

    परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशत 89.3 रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों की 96.28 रहा। इसमें ग्रामीणों की पास प्रतिशत 92.35 रहा जबकि शहरी क्षेत्रों का 92.83 रहा। पास प्रतिशत में रेवाड़ी पहले स्थान पर, चरखी दादरी दूसरे और तीसरे स्थीन पर महेंद्रगढ़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: दुबई में नौकरी करने का गजब का उत्साह, हैवी ड्यूटी ऑपरेटर के 100 पदों पर एक हजार युवाओं ने किया अप्लाई