HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 92.49 फीसदी बच्चे पास; हिसार का रोहित बना टॉपर
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है जिसमें 92.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा बोर्ड का 10वीं क्लास की का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। रेग्यूलर छात्रों का रिजल्ट 92.49 फीसदी रहा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.8 फीसदी रहा है। इस बार की परीक्षा में हिसार के रोहित सिंह ने टॉप किया है जिन्हें 497 अंक मिले हैं।
271499 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने बताया कि नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 251110 पास हुए हैं जबकि 5737 का परिणाम एसेंशियल रिपीट का रहा है। इन परीक्षार्थियों में 12949 छात्राओं ने रजिस्टर किया था जिनमें से 121566 पास हुई और इनका पास प्रतिशत 94.6 रहा।
राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशत 89.3
परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशत 89.3 रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों की 96.28 रहा। इसमें ग्रामीणों की पास प्रतिशत 92.35 रहा जबकि शहरी क्षेत्रों का 92.83 रहा। पास प्रतिशत में रेवाड़ी पहले स्थान पर, चरखी दादरी दूसरे और तीसरे स्थीन पर महेंद्रगढ़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।