Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक ने कहा था- 'सर्पदंश से मर चुके को जिंदा कर दूंगा', परिजनों ने दो दिन किया इंतजार, अब कराया पोस्टमार्टम

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:42 PM (IST)

    पानीपत में सर्पदंश से मरे श्रमिक अनमोल को जीवित करने के लिए परिजन दो दिन तक शव को तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक ने झाड़-फूंक और तांत्रिक विद्या का प्रयोग किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परिजन डॉक्टरों और पुलिस से लड़कर शव को अस्पताल से ले गए थे। बाद में वे शव को पोस्टमार्टम के लिए वापस अस्पताल लाए।

    Hero Image
    Panipat News: तांत्रिक ने कहा था- 'सर्पदंश से मर चुके को जिंदा कर दूंगा',

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सेक्टर-29 स्थित फैक्टरी में बुधवार को सर्पदंश से मरे श्रमिक अनमोल (26) का दोबारा जिंदा होने के लिए स्वजन दो दिन इंतजार करते रहे।

    स्वजन शव को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गांव म्यूना में तांत्रिक के पास लेकर गए थे। तांत्रिक ने दावा किया था कि वह उसे जिंदा कर देगा। तांत्रिक ने झाड़ फूंक व तांत्रिक विद्या की लेकिन असर नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन तांत्रिक के दावे पर पुलिस व डाक्टरों से लड़कर शव को जिला नागरिक अस्पताल से ले गए थे। स्वजन शुक्रवार को दोबारा शव को नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया। गांव शाहजहांपुर निवासी म्यूना निवासी अनमोल (26) सेक्टर-29 में एक फैक्टरी में काम करता था।

    फैक्ट्री में काम करते समय सांप ने काटा

    वह गांव सिवाह में किराए पर रहता था। बुधवार दोपहर को फैक्टरी में काम करते हुए उसे सांप ने डस लिया था। स्वजन सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में ले गए थे, जहां डाक्टरों ने उसे हायर हेल्थ सेंटर में रेफर किया था।

    स्वजन उसे रात लगभग 10 बजे नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था। स्वजन यहां से शव को ले जाने लगे तो डॉक्टरों ने उन्हें बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले जाने से इन्कार कर दिया था। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दे दी थी।

    24 घंटे में जिंदा करने का किया दावा

    पुलिस पहुंची तो स्वजन ने झगड़ा किया और कहा कि अनमोल की सांस चल रही हैं। वह उसे तांत्रिक के पास लेकर जाएंगे। तांत्रिक ने उसे जिंदा करने का दावा किया है। तांत्रिक ने कहा कि अगर 24 घंटे में वह उसे उसके पास लेकर आ गए तो वह जिंदा कर देगा।

    स्वजन शव को लेकर गए थे। उनका कहना था कि उनके गांव में कोई सांप के डसने का इलाज करता है। वह लिखकर देकर गए थे कि अगर वह जिंदा नहीं हुआ तो दोबारा शव का पानीपत लाकर पोस्टमार्टम कराएंगे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। अनिल, प्रभारी, सेक्टर 29 पुलिस थाना ।