शार्क टैंक के बाद 'हैमर' की उड़ान, स्मार्टवॉच बेचकर 5 से 50 करोड़ पहुंचा कारोबार; पढ़ें रोहित की सक्सेस स्टोरी
हरियाणा में पानीपत के रोहित नंदवानी एक सफल उद्यमी हैं जिन्होंने अपने ब्रैंड हैमर लाइफस्टाइल के साथ मोबाइल फोन से जुड़ी चार कैटेगरी में 30 प्रोडक्ट बनाए हैं। उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत एक छोटे से कमरे में ईयरफोन बनाकर की थी और आज उनकी कंपनी सेक्टर-25 में स्थित है जिसमें लगभग 70 लोग काम करते हैं। आइए पढ़तें हैं उनकी सक्सेस स्टोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत। नाम रोहित नंदवानी... निवासी सेक्टर-12, पेशा बिजनेस। हैमर नाम का ब्रैंड... मोबाइल फोन से जुड़ी चार कैटेगरी में 30 प्रोडक्ट बना रहे हैं। शार्क टैंक के एपिसोड में खूब प्रशंसा मिल चुकी है। रोहित ने पहले खुद एक कंपनी में नौकरी की थी।
वर्तमान में लगभग 70 लोगों को इंडोर में जॉब दे रहे हैं। एक छोटे से कमरे में ईयरफोन बनाकर बिजनेस शुरू किया था, वर्तमान में सेक्टर-25 स्थित बड़ी कंपनी के ऑनर हैं।
पांच साल में सालाना कारोबार पांच करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया है। व्यापार में प्रतिस्पर्धा के सवाल पर वह दो टूक कहते हैं कि गुणवत्ता व नए-नए डिजायन उन्हें बढ़त की ओर ले जा रहे हैं। हैंडलूम नगरी में नया स्टार्टअप शुरू कर अन्य युवाओं के लिए भी राह खोल दी हैं।
अमेरिका और वियतनाम तक एक्सपोर्ट है। राष्ट्रीय युवा दिवस के विषय "राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण' का जिक्र करते हुए रोहित नंदवानी ने बताया कि पिता बलराम नंदवानी सीए और मां रूपा नंदवानी होममेकर हैं। मैंने बंगलुरु के एक कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की है। वहीं की एक कंपनी में लगभग एक साल तक कैटेगरी मैनेजर की पोस्ट पर जॉब की थी।
फोटो कैप्शन:.रोहित नंदवानी (जागरण संवाददाता)
दो ऑप्शन थे- एमबीए या बिजनेस
जुलाई-2018 की शुरुआत में छुट्टियों में घर आया हुआ था, पिता ने कहा कि 20 लाख रुपये हैं, इस रकम से या तो एमबीए की पढ़ाई करो या बिजनेस करो। पिता के प्रस्ताव पर खूब मंथन किया, बिजनेस का निर्णय लिया।
यह वह दौर था जब हर घर तक मोबाइल फोन पहुंच चुका, फोन बनाने वाली कंपिनयों ने बॉक्स में ईयरफोन देना बंद कर दिया था। राइज सेक्टर मानते हुए सेक्टर-12 में एक कमरा किराये पर लेकर जुलाई-2018 में हैमर ब्रांड से ईयरफोन बनाना शुरू किया।
यह भी पढ़ें- बोर्ड की परीक्षा संभाले या चुनाव का जिम्मा? हरियाणा में शिक्षकों की आई आफत; दो जगहों पर एक साथ लगी ड्यूटी
युवा वर्ग पर फोकस था, गुणवत्ता और डिजायन से समझौता नहीं किया:
वर्ष 2020 में कंपनी फार्म हुई। वर्ष 2021 में सेक्टर-25 में जगह लेकर कंपनी को ठीक ढंग से रनिंग में लाया गया। वर्तमान में व्हाइट कालर (आफिस में)30 और ब्लू कालर (प्रोडक्ट बनाने में) 40 लोग काम कर रहे हैं।
सालाना टर्नओवर
- वित्तीय वर्ष 2020-21-5 करोड़
- वित्तीय वर्ष 2021-22-12 करोड़
- वित्तीय वर्ष 2022-23-24 करोड़
- वित्तीय वर्ष 2023-24-32 करोड़
- वित्तीय वर्ष 2024-24-50 करोड़ (दिसंबर तक)
यह प्रोडक्ट बाजार में उतारे
नौ तरह की स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, ईयर फोन, फिटनेस ट्रैकर्स, इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश, ईयर बड्स, मोबाइल फोन चार्जर, पावर बैंक, डाटा केबल इत्यादि।
फोटो कैप्शन: कंपनी में काम करते वर्कर (जागरण संवाददाता)
ऑनलाइन ट्रेडिंग पर अधिक फोकस
रोहित नंदवानी ने बताया कि 30 प्रतिशत बिजनेस तो डायरेक्ट है। हैमर की वेबसाइट पर ऑर्डर आते हैं,हम भिजवाते हैं। दक्षिण भारत में स्विगी और ब्लिंकिट के जरिए ऑर्डर मिलते हैं। इसका लाभ यह भी है कि तमाम युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।