Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवीं कक्षा की छात्रा बनी करीब 125 लोगों के हवस का शिकार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 08:30 PM (IST)

    पानीपत में देह व्‍यापार से मुक्‍त कराई गई असम की छात्रा करीब डेढ़ माह में 125 से अधिक लोगों के हवस का शिकार बनी। आठवीं की इस छात्रा को बेचा भी गया।

    आठवीं कक्षा की छात्रा बनी करीब 125 लोगों के हवस का शिकार

    जेएनएन, पानीपत। देह व्यापार की दलदल से छूटी असम की किशोरी ने बताया कि उसके साथ डेढ़ महीने में सवा सौ से अधिक लोगों ने दुष्कर्म किया। वह अपने घर जाना चाहती है। किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। वह पानीपत में देह व्यापार कराने वाले गिरोह से छूटकर पानीपत बस स्टैंड पहुंच गई थी। वहां रोडवेज के एक कर्मचारी को सारी बात बताई तो उसने पुलिस को सूचना दी। किशोरी को सौंधापुर स्थित बाल अनाथालय में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त लड़की से देह व्यापार कराने के आरोप में पुलिस ने आरती और किन्नर शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी जितेंद्र वर्मा की गिरफ्तारी रविवार को ही हो गई थी। उसे पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। नरेंद्र उर्फ काला नाम का आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

    कथित मामा के घर पहुंचा कर भाग गई सहेली

    नाबालिग ने बताया कि स्कूल की छुट्टियां होने के कारण अपनी 20 वर्षीय सहेली जन्नत उल फिरदौस के साथ दिल्ली घूमने आई थी। पिता ने उसे ट्रेन का किराया और खर्च के लिए 1600 रुपये भी दिए थे। फिरदौस उसे दिल्ली के निहाल विहार निवासी राजू मामा के घर लेकर पहुंची और वहां छोड़कर चली गई।

    यह भी पढ़ें: पुलिस से युवक बोला- बहन को नौकर ले गया है दुकान के अंदर, आ रही हैैं आवाजें

    अगले दिन राजू उसे दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचा और 60 दिनों के लिए 15 हजार रुपये में आरती को बेच दिया। आरती वहां से उसे पानीपत के जाटल रोड, चौधरी अस्पताल के पीछे स्थित एक मकान में ले आई। यहां उससे दिन में घर का काम कराया जाता और रात को एक से तीन हजार रुपये में तीन-चार लोगों को सौंप दिया जाता। कई रईसजादे उसे महंगे होटलों में भी लेकर गए।

    कई पुलिस कर्मियों ने भी किया दुष्कर्म

    पीडि़त लड़की का कहना है कि कई पुलिसकर्मियों ने भी उसे हवस का शिकार बनाया। उसने बताया कि जिस दिन वह राजू के घर पहुंची तो वहां सात लड़कियां थीं। आरती के घर भी तीन लड़कियां रहती हैं। गलत काम से मना करने पर नरेंद्र उर्फ काला उसके साथ मारपीट करता था। शरीर में तेज दर्द होने पर उसे दवा खिलाई जाती थी।

    कमरे में लॉक कर जाती थी आरती

    किशोरी ने बताया कि रविवार सुबह नरेंद्र उर्फ काला ने उसे जमकर पीटा। आरती कहीं जाती तो उसे कमरे में लॉक कर देती। रविवार को वह लॉक करना भूल गई। मौका देखकर वह भाग निकली और बस स्टैंड पहुंची। वहां टिकटघर पर मदद मांगी तो एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और अपने साथ ले गई।

    यह भी पढ़ें: पिटाई का बदला लेने को छात्र की कर दी हत्‍या, हिसार में सरेबाजार वारदात