Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में प्रिंसिपल की हत्या को लेकर विरोध, बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल; 2 छात्रों ने चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:52 AM (IST)

    हरियाणा के हांसी में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या के बाद प्रदेशभर के निजी स्कूल लामबंद हो गए हैं। हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ ने बुधवार को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और स्कूल शिक्षक सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग की है। ऐसा ही मामला यमुनानगर में पहले भी हो चुका है।

    Hero Image
    प्रिंसिपल हत्याकांड के विरोध में आज हरियाणा में बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हिसार जिले के हांसी तहसील के गांव बास के निजी स्कूल में प्रिंसिपल की दो विद्यार्थियों द्वारा चाकू मारकर हत्या करने मामले में प्रदेशभर के स्कूल लामबंद हो गए हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ की कार्यकारिणी की बैठक भी हुई। जिसमें सभी ने इस फैसले का समर्थन किया ओर इस विरोध को सही ठहराया। हूसा के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मान ने कहा कि अगर इस प्रकार के कृत्यों पर कार्रवाई कर रोक नहीं लगाई गई तो असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा।

    दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    भविष्य में भय का माहौल पैदा होगा और अनुशासन बनाना अत्यंत कठिन हो जाएगा। जो भविष्य में स्कूलों के लिए और समाज के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का एक कांड यमुनानगर में पहले भी हो चुका है।

    अगर प्रशासन द्वारा सही ढंग से पहले भी कार्रवाई की जाती तो शायद ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से बचा जा सकता था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्कूल शिक्षक सुरक्षा अधिनियम बनाए जाने की मांग भी की।

    बैठक में विजय निर्मोही फतेहाबाद, सुभाष श्योराण जींद, अजमेर सिंह सोनीपत, अनिल कुमार हांसी, राजेंद्र सिंह सोनीपत ने सभी साथियों से सहयोग की मांग की। सभी स्कूल कल 16 जुलाई को बंद करने का आह्वान किया तथा जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से व मंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन देने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें- गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल की हत्या, दो छात्रों ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट; हिसार में दिल दहलाने वाली घटना

    comedy show banner
    comedy show banner