गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल की हत्या, दो छात्रों ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट; हिसार में दिल दहलाने वाली घटना
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में करतार मेमोरियल स्कूल के संचालक जगबीर सिंह पानू की 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने स्कूल में चाकू मारकर हत्या कर दी। स्कूल स्टाफ ने छात्रों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल जगबीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस हत्यारोपित छात्रों की तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, नारनौंद (हिसार)। हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद के बास बादशाहपुर के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य जगबीर सिंह पानू की स्कूल के ही 12वीं के दो छात्रों ने स्कूल प्रांगण में हत्या कर दी।
छात्रों ने जगबीर पर स्कूल में घुसकर चाकू से कई वार किए। छात्रों को स्कूल स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों फरार हो गए। जगबीर को स्कूल स्टाफ अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे हिसार रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सुबह के समय स्कूल लगा था। स्कूल संचालक एवं प्राचार्य जगबीर स्कूल प्रांगण में खड़े थे, तो उसी दौरान दो युवक स्कूल में आए और हमला कर दिया।
कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
स्कूल स्टाफ के अनुसार छात्र का स्कूल संचालक को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था। काफी ज्यादा बहस भी हुई थी। स्कूल स्टाफ ने बताया कि यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है।
इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था। जगबीर का इससे पहले पुट्ठी में भी स्कूल चल रहा है। पुलिस के अनुसार शहर के निजी अस्पताल लेकर घायल जगबीर को लाए थे जहां उसको मृत घोषित कर दिया। हत्यारोपित छात्रों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।