Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंटल इंप्लांट से नहीं कोई नुकसान-डॉ. संजय

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) पानीपत ब्रांच के तत्वावधान में रविवार

    डेंटल इंप्लांट से नहीं कोई नुकसान-डॉ. संजय

    जागरण संवाददाता, पानीपत

    इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) पानीपत ब्रांच के तत्वावधान में रविवार को जीटी रोड स्थित एक होटल में डेंटल इंप्लांट विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। आइडीए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान ने कहा कि डेंटल इंप्लांट को लेकर पब्लिक में अनेक भ्रांतियां हैं। डेंटल सर्जन मरीजों को सही परामर्श देकर, उन्हें समझा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंटल सर्जन डॉ. संजय चौहान ने कहा कि डेंटल इंप्लाट में सबसे कारगर धातु का इस्तेमाल करने से, शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता। इंप्लांट के दौरान बेहतर किस्म के दांतों को जबड़े की हड्डी में फिक्स किया जाता है। दंत प्रत्यारोपण को कारगर बनाने के लिए जबड़े में पर्याप्त हड्डी का होना जरूरी है। अधिकतर मरीजों को इंप्लांट के बाद जबड़े में संक्रमण व कैंसर जैसी भ्रांतियां जुड़ी हैं, जबकि यह बिल्कुल निराधार है। जन्मजात दांतों की तरह इंप्लांट जबड़े की साफ-सफाई व केयर बहुत जरूरी है। उन्होंने दातों के इंप्लाट क्षेत्र में देश-विदेश में हुए नए शोध व अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए आइडीए पानीपत के अध्यक्ष डॉ. रोहित गोयल ने कहा कि मरीज को दंत प्रत्यारोपण अपने शहर के अनुभवी सर्जन से ही कराना चाहिए। इससे मरीज को परामर्श लेने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती।

    दंत प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति को धूम्रपान और शराब सेवन से परहेज करना चाहिए। इस मौके पर दंत प्रत्यारोपण का डेमो भी हुआ। कार्यशाला में डॉ. अरुण कटारिया, डॉ. अभिषेक तनेजा, डॉ. वैभव गुप्ता, डॉ. अमन भाटिया, डॉ. अनुपमा कुण्डू, डॉ. प्रदीप शर्मा व डॉ. वरुण गोयल शामिल रहे।