दरिंदगी का सौदेबाज बन गया था शिवम, पांच लोगों से दुष्कर्म में शामिल करने के वसूले थे पैसे; रेल कोच में की थी हैवानियत
पानीपत की महिला से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मुख्य आरोपित शिवम ने पूछताछ में बताया कि उसने रुपये लेकर अन्य पांच लोगों से भी दरिंदगी कराई। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है जिनमें से कई दिहाड़ीदार मजदूर हैं।

जागरण संवाददाता, पानीपत। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर 24 जून की रात खड़ी खाली ट्रेन में पानीपत की महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया।
मुख्य आरोपित शिवम, टेक्नीशियन भजनलाल और सोनीपत निवासी गुलाब सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपित शिवम ने रुपये लेकर पांच अन्य दरिंदों से दरिंदगी कराई।
कई आरोपित दिहाड़ीदार मजदूर
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने तीन अन्य आरोपितों के नाम भी बताए हैं। वारदात में शामिल एक आरोपित को छोड़कर बाकी किसी का स्थायी ठिकाना नहीं होने से पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल कई आरोपित दिहाड़ीदार मजदूर हैं।
तीन अन्य आरोपितों के उगले नाम
सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। घटना स्थल कुरुक्षेत्र को देखते हुए केस को कुरुक्षेत्र ट्रांसफर करने के लिए जीआरपी एसपी निकिता गहलोत को लिखा है।
- राजेश कुमार, एसएचओ, जीआरपी, पानीपत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।