पानीपत में बीयर पार्टी कर नहर में युवक ने लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत
पानीपत के सिठाना गांव के पास नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। 21 वर्षीय रितिक दोस्तों के साथ बीयर पार्टी करने के बाद नहर में नहाने उतरा था और डूब गया। पुलिस और गोताखोरों ने दो दिन तक उसकी तलाश की। शव मंगलवार को खुबडू झाल में मिला जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

जागरण संवाददाता, पानीपत। गांव सिठाना के पास दिल्ली पैरलल नहर किनारे बीयर पार्टी कर नहर में डूबकी लगाने कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई। दो दिन से पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस व गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे।
मंगलवार को खूबडू झाल में शव मिला। पुलिस ने जनसेवा दल की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है। गांव काबड़ी निवासी ऋषिपाल ने बताया कि उनके दो बेटे और दो बेटियां है। सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय रितिक था।
वह एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह अपने चचेरे भाई सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था। यहां तीनों ने पहले बीयर पी। रितिक ने नहर में सिर के बल छलांग लगा दी।
वह नहर में लापता हो गया था। युवकों ने उन्हें काल कर इस घटना की सूचना दी। वह नहर में पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका भेद नहीं लगा था। मंगलवार सुबह उसका शव खुबडू झाल में मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।