Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी के पोर्टल पर करें पुस्तकों के ऑर्डर, घर पर मुफ्त मिलेगी डिलीवरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 May 2018 02:32 PM (IST)

    6करोड़ टेक्स्ट बुक छापी एनसीईआरटी ने।12 वीं कक्षा तक की पुस्तकें हैं उपलब्ध।

    एनसीईआरटी के पोर्टल पर करें पुस्तकों के ऑर्डर, घर पर मुफ्त मिलेगी डिलीवरी

    अरविन्द झा, पानीपत

    इस बार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकों की कमी नहीं रहेगी। अभिभावक संस्थान के वेब पोर्टल पर ऑर्डर बुक करा सकते हैं। वेंडर बिना किसी चार्ज के गए पते पर पुस्तकों की डिलीवरी करा देगा। देशभर में पुस्तकों की किल्लत को दूर करने के लिए एनसीईआरटी ने यह अनूठा कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी की तरफ से सस्ते दामों पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। सत्र 2018-19 में पहली से 12वीं कक्षा तक की छह करोड़ टेक्स्ट बुक छापी गई। सत्र डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुस्तकों की किल्लत दूर नहीं हुई है। बच्चे और अभिभावक परेशानी झेल रहे हैं। एनसीईआरटी प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है कि सुगमता से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए एनसीईआरटी की वेबसाइट पर वेंडरों को सूचीबद्ध किया गया है। अभिभावक पोर्टल पर जाकर पुस्तकों की डिमांड भेज सकते हैं। डिमांड मिलने के बाद उस एरिया का वेंडर घर पर पुस्तक उपलब्ध करा देगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र के माध्यम सभी डीईओ को अगवत करा दिया है। ऑर्डर देने से लेकर डिलीवरी तक किसी तरह की परेशानी को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112199 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

    --------

    तीन भाषाओं में छपती हैं पुस्तकें

    एनसीएफ (नेशनल कर्रिकूलम फ्रेमवर्क) 2005 के आधार पर ही टेक्स्ट बुक छपती हैं। सभी कक्षाओं की पुस्तकें ¨हदी व अंग्रेजी के अतिरिक्त द्वितीय भारतीय भाषा उर्दू में भी छपती हैं। अभिभावक एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जाकर पुस्तक की पीडीएफ फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं।