Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra Wedding: साउथ के फोटोग्राफर्स, की-पैड फोन वाला पंडित...नीरज-हिमानी की सीक्रेट शादी की रोचक बातें

    Neeraj Chopra Marriage स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी की तस्वीरें और रोचक बातें अब सामने आ रही हैं। उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखने के लिए साउथ के फोटोग्राफरों को बुक किया था। उन्होंने पंडित भी ऐसा खोजा था जिसके पास एंड्राइड फोन न हो। पढ़िए नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की सीक्रेट शादी की इनसाइड स्टोरी...

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 22 Jan 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    नीरज-हिमानी की शादी को सीक्रेट रखने के लिए किए गए थे खास इंतजाम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। Neeraj Chopra Wedding: ओलिंपियन नीरज चोपड़ा और टेनिस प्लेयर हिमानी की 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुई शादी की तस्वीरें और रोचक बातें अब स्वजनों के जरिए बाहर आने लगी हैं। नवदंपती के प्रशंसक भी इंटरनेट पर सर्च कर खबरों को पढ़ रहे हैं। अब नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने शादी की पूरी प्लानिंग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ के फोटोग्राफर्स किए गए थे बुक

    दोनों के सात फेरे कराने के लिए भी ऐसे पंडित को तलाशा गया जिसके पास एंड्रायड फोन न हो। की-पैड वाला पंडित तलाशा गया ताकि शादी की फोटोज लीक न हों। इतना ही नहीं, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए साउथ के फोटोग्राफर्स को बुक किया था। यह नीरज चोपड़ा और हिमानी को नहीं पहचानते थे।

    सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि दोनों परिवार के सदस्य चाहते थे कि ये शादी गुपचुप तरीके से हो। पहले एक एजेंसी से संपर्क किया था। एजेंसी ने विदेश में शादी करने की सलाह दी थी। देश में शादी करने के लिए एजेंसी ने प्रतिदिन दो करोड़ रुपये का खर्च बताया। इसके बावजूद गोपनीयता की गारंटी भी नहीं ली थी।

    देश में ही शादी करना चाहते थे नीरज चोपड़ा

    नीरज चाहते थे कि देश में ही शादी होनी चाहिए। इसके बाद गुपचुप तरीके से शादी करने का प्लान बनाया गया। दो माह पहले सोलन में रिजार्ट बुक किया गया था। साउथ से प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुक किए। उनका हरियाणा से दूर-दूर का नाता नहीं था।

    उनसे भी शर्त थी कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, आपस में बातचीत करनी है को वाकी-टाकी यूज करेंगे। दोनों परिवारों को पहले चंडीगढ़ स्थित एक होटल में ले जाया गया। शादी संबंधित गोपनीयता के बारे में समझाया।

    पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल फोन भी जमा करवा गए थे। चंडीगढ़ से दोनों परिवार हिमाचल के सोलन जिले में कुमारहट्टी के साथ गांधीग्राम में बने सूर्य विलास लग्जरी रिसार्ट में पहुंचे। वहां के स्टाफ के भी मोबाइल फोन जमा करवा लिए थे।

    यह भी पढ़ें- Who is Himani...लोगों ने गूगल से पूछा ये सवाल, नीरज चोपड़ा की पत्नी के बारे में पाकिस्तानियों ने भी किया सर्च

    सीसीटीवी पर चस्पा की गई थी काली टेप

    रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काली टेप चस्पा की गई ताकि शादी की रिकॉर्डिंग न हो सके। विदाई होने के बाद बरात खंडरा गांव स्थित चोपड़ा आवास पहुंची। हिमानी लगभग 14 घंटे घर में रही। पितरों की पूजा, अंगूठी ढूंढने जैसी सभी रीति-रिवाज पूरे किए गए।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: यूहीं नहीं हुई हिमानी के साथ नीरज चोपड़ा की शादी, गोल्डन ब्वॉय के ससुर ने खोला राज; बताई वजह