Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस छात्रा को आ रहे थे अश्लील संदेश, जांच हुई तो सहायक कर्मी की खुली पोल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Feb 2018 03:04 PM (IST)

    कालेज का ही एक सहायक कर्मी एमबीबीएस छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। छात्रा ने शिकायत की तो मामले की खुलासा हुआ।

    एमबीबीएस छात्रा को आ रहे थे अश्लील संदेश, जांच हुई तो सहायक कर्मी की खुली पोल

    जेएनएन, इसराना [पानीपत]। एनसी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज व फोटो आ रही थी। इससे वह परेशान थी। आखिरकार उसने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रारंभिक जांच में कालेज के ही एक सहायक कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली निवासी एमबीबीएस छात्रा के मुताबिक उसे कई मोबाइल नंबरों से लगातार अश्लील मैसेज व फोटो भेजी जा रही थी। वह जब भी इसका विरोध जताती तो किसी अन्य नंबर से फिर अश्लील सामग्री भेज दी जाती। परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश यादव से की। आनन-फानन यौन उत्पीड़न जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी।

    छात्रा से पूछा गया कि कॉलेज में कितने लोगों के पास उसका मोबाइल नंबर है। जांच के दौरान अटैंडेंट संदीप शक के दायरे में आ गया। कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। हालांकि, संदीप ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसके नंबर से किसी और ने मैसेज भेजे होंगे। प्रबंधन ने वह सभी नंबर पुलिस को सौंप दिए हैं, जिनसे अश्लील मैसेज भेजे गए।

    घटना के बाद से छात्र सहमी हुई है। बताया गया है कि पहले भी कुछ छात्राओं को अश्लील मैसेज मिलते रहे हैं। इसराना थाना प्रभारी जितेंद्र आंतिल ने बताया कि प्रबंधन द्वारा सौंपे गए सभी नंबर फिलहाल बंद आ रहे हैं। जांच चल रही है।

    कुछ ऐसे पहुंचा छात्रा का नंबर

    कॉलेज सूत्रों की मानें तो स्टूडेंट्स हाजिरी सहित अन्य छोटे कार्यो के लिए प्रिंसिपल से न मिलकर सहायककर्मी से काम करा लेते हैं। छात्रा का नंबर भी ऐसे ही संदीप व अन्य तक पहुंचा।

    यह भी पढ़ेंः चार साल की उम्र में हुआ था रिश्ता, छात्रा एसपी से बोली-शादी रुकवाइए