चार साल की उम्र में हुआ था रिश्ता, छात्रा एसपी से बोली-शादी रुकवाइए
दसवीं की छात्रा जब चार साल की थी, तब उसका रिश्ता तय कर दिया गया था। अब उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा है। छात्रा ने इसकी शिकायत एसपी को दी है।
कैथल [सुरेंद्र सैनी]। एसपी मैडम में दसवीं कक्षा की छात्रा हूं। नाबालिग हूं। जबरन शादी करने का दबाव डाला जा रहा है। प्लीज मेरी शादी रुकवाइए। अपने माता पिता के साथ राजौंद क्षेत्र की एक नाबालिग ने जब पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से यह फरियाद की तो वह स्तब्ध रह गईं।
छात्रा बोली, जब मैं चार साल की थी तो मेरे मामा की शादी कराने के लिए मेरे माता-पिता ने दबाव मेरा रिश्ता गांव क्योड़क में तय कर दिया था। करीब एक साल पहले जब कुछ लोग घर आए और उसकी शादी की बात की। उनके चले जाने के बाद जब मां से पूछा तो सच्चाई सामने आई।
मां ने बताया कि हमने जब रिश्ता किया तो तब यह बात कही थी कि जब लड़की बालिग हो जाएगी तब शादी करेंगे। अब जहां उसका रिश्ता हुआ है, वे लोग अभी शादी करने का दबाव बना रहे हैं। उसे तो यह भी जानकारी नहीं कि उसका रिश्ता कब हुआ था और जिस लड़के से उसकी शादी हो रही है वह क्या करता है?
नाबालिग के माता-पिता ने बताया कि उनके दो लड़कियां व एक लड़का है। तीनों ही बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बड़ी बेटी का रिश्ता दबाव के कारण तय कर दिया था। वह अभी नाबालिग है और वह आगे पढ़ना चाहती है। सुबह से घर पंचायत बैठी है। जबरन शादी करने को लेकर क्योड़क गांव के दो लोगों के खिलाफ एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
कैथल की एसपी आस्था मोदी का कहना है कि नाबालिग की जबरन शादी के मामले को लेकर एक शिकायत मिली है। छात्रा अपने माता-पिता के साथ कार्यालय आई थी। जब तक बालिग नहीं हो जाती तब तक शादी गैरकानूनी है। वैसे भी किसी भी लड़की पर जबरन शादी का दबाव नहीं डाला जाता। इस संबंध में राजौंद थाना एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं। नाबालिग व उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।