मकान मालिक की बेटी को कमरे में ले गया किराएदार, फिर लड़की के पेट में होने लगा दर्द; जांच हुई तो पैरों तले खिसक गई जमीन
हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत (Panipat Crime) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किराएदार ने मकान मालिक की 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। ये घटना उस वक्त सामने आया जब नाबालिक के पेट में दर्द शुरू हुआ। पीड़िता ने इसके बाद अपनी मां को आपबीती बताई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत जिले (Panipat Crime) के तहसील कैंप थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 12 साल की बच्ची के साथ किराएदार ने दुष्कर्म किया। बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसने मां को आपबीती बताई।
7वीं कक्षा में पढ़ती है पीड़िता
स्वजन ने मामले की शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बच्ची का नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया। डॉक्टर ने उसे दोबारा एक सप्ताह बाद मेडिकल के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में भाई ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो उतारा मौत के घाट, ईंट से किया हमला; वारदात के बाद आरोपी फरार
पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां पर उसकी काउंसिलिंग कराई। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके माता-पिता मार्च में निजी काम से बाहर गए थे।
जबरन कमरे में ले जाकर किराएदार ने किया दुष्कर्म
बच्ची घर पर अकेली थी। बच्ची घर से बाहर प्लॉट में गई तो किराएदार उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया। जहां उसके साथ गलत काम किया। किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा ने घर बताने की बात कही थी। आरोपित घर से फरार हो गया था। इस मामले में बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन पदमा रानी ने बताया कि पुलिस बच्ची को काउंसिलिंग के लिए लेकर आई थी। पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है, लेकिन डॉक्टर ने दोबारा मेडिकल के लिए बच्ची को बुलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।