Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काला अंब पर बनेगा युद्ध स्मारक, मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 11:32 AM (IST)

    14 जनवरी 1761 को प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र से दर्जनों मराठे परिवार पानीपत में उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं जो लड़ाई में जान गंवा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    काला अंब पर बनेगा युद्ध स्मारक, मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान

    जेएनएन, पानीपत। सनौली रोड स्थित काला अंब पर युद्ध स्मारक बनेगा। महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री ने युद्ध स्मारक निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। स्मारक बन जाने से पानीपत विश्व के मानचित्र पर और ज्यादा मशहूर हो जाएगा।

    पानीपत शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर काला अंब है। इस ऐतिहासिक स्थल पर 1761 में मराठों व अहमदशाह अब्दाली के बीच तीसरी लड़ाई लड़ी गई थी। मराठों ने वीरता दिखाई। परिस्थितियां विपरित होने से लड़ाई जीत नहीं सकें। लेकिन काला अंब में खून की नदियां बह गई। ऐतिहासिक साक्ष्य के मुताबिक एक लाख से अधिक लोग मारे गए।

    यह भी पढ़ें: कार में बैठकर दो दोस्‍त पी रहे थे शराब, बदमाश गाड़ी व 10 लाख छीन ले गए

    14 जनवरी 1761 को प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र से दर्जनों मराठे परिवार पानीपत में उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं जो लड़ाई में जान गंवा बैठे थे। 256 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन के लिहाज से विकासित नहीं किया गया। जो सरकार सत्ता में आई दावे व आश्वासन के सिवाय विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

    पानीपत के मशहूर काला अंब ऐतिहासिक स्थल को नई पहचान दिलाने के सिलसिले में मुंबई आया हूं। पानीपतवासियों का सपना जल्द पूरा होगा। महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से स्मारक विकसित होगा।

    -समीरपाल सरो, प्रबंध निदेशक, पर्यटन विभाग

    महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री से मुलाकात

    युद्ध स्मारक बनाने के लिए भाजपा सरकार ने पहल की है। पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक समीरपाल सरो ने युद्ध स्मारक विकसित करने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल से मुलाकात की है। मराठा योद्धाओं से जुड़े स्थल की महत्ता को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने सहयोग की बात कही।

    यह भी पढ़ें: अशोक तंवर बोले, सुरजेवाला सीएम बने तो दिल्ली कौन संभालेगा

    विकास निगम के एमडी करेंगे दौरा

    महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के एमडी विजय बागमारे जल्द ही पानीपत का दौरा करेंगे। इस स्थल को विकसित कर युद्ध स्मारक बनाने की योजना तैयार करेंगे। स्मारक बन जाने के बाद औद्योगिक नगरी की विश्व में और ज्यादा पहचान हो जाएगी।

    दैनिक जागरण उठा चुका है मुद्दा

    काला अंब सहित पानीपत के अन्य ऐतिहासिक स्थलों की बदहाली के लिए दैनिक जागरण समाचार प्रकाशित कर कई बार मुद्दा उठा चुका है। वीर मराठों को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र से पानीपत आए मराठी परिवारों ने दैनिक जागरण के इन प्रयासों की सराहना करते हैं।

    यह भी पढ़ें: घोटाले की जांच के लिए खेमका को चाहिए और पावर, सरकार को लिखा पत्र