Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठ, देवर नौकरी के पीछे पड़े थे, शिक्षिका ने फंदा लगा लिया

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Jun 2017 08:30 AM (IST)

    पानीपत के सेक्टर 11-12 फेस-2 हाउसिंग बोर्ड कालोनी चांदनी बाग रोड स्थित मकान मे महिला शिक्षिका ने फंदा लगाकर जान दे दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेठ, देवर नौकरी के पीछे पड़े थे, शिक्षिका ने फंदा लगा लिया

    जेएनएन, पानीपत। सेक्टर 11-12 फेस-2 हाउसिंग बोर्ड कालोनी चांदनी बाग रोड स्थित मकान मे महिला शिक्षिका ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि जेठ व देवर महिला शिक्षिका की नौकरी के पीछे पड़े थे। उन्होंने झूठी आरटीआइ भी लगा रखी थी। महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनिस्ट्री ऑफ डिफेस से सीनियर सुपरिंटेंडेट पद से सेवानिवृत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के विनोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी 51 वर्षीय राज पूनिया बापौली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीटीआइ थी। उसकी मां ने 2008 मे पुस्तैनी प्लॉट उसके बैंक से सेवानिवृत बड़े भाई अशोक पूनिया, छोटे भाई दिनेश पूनिया और उसके नाम करा दिया था। बाद मे उसे प्लाट पत्नी राज पूनिया के नाम से करा दिया था। उसके भाइयों ने राज के खिलाफ कोर्ट मे केस कर रखा है कि उसने प्लाट का ज्यादा हिस्सा दबा रखा है।

    इसके आरोप दोनों भाइयों ने राज के खिलाफ शिक्षा विभाग मे झूठी शिकायत दे रखी है कि वह फर्जी कागजात के जरिये नौकरी पा चुकी है। आरोपी उसकी पत्नी, दो बेटों व बेटी के साथ भी झगड़ा करते थे। इससे राज परेशान रहती थी। वह और उसका बड़ा बेटा कार्तिक घर पर नही थे। तभी राज ने कमरे में अंदर की कुंडी बंद कर पंखे से चुन्नी से फंदा लगा लिया। उसने पड़ोसी की सीढ़ी लेकर पीछे से देखा तो कमरा बंद था। इसके बाद पुलिस बुलाकर कमरे को दरवाजा तोड़ा तो रोज फंदे से झूल रही थी।

    पुलिस ने सामान्य अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले के जांच अधिकारी बलजीत नगर नाका चौकी के एएसआइ बृजपाल सिंह ने बताया कि विनोद पूनिया की शिकायत पर अशोक पूनिया व दिनेश पूनिया के खिलाफ धारा 306 (आत्म हत्या के लिए मजूबर) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट की मधुबन लैब से जांच कराई जाएगी। राज पूनिया के परिवार में बड़ा बेटा कार्तिक एमए कर चुका है। उससे छोटे बेटे जनित ने बीटेक की है। बेटी राशिका का एनडीआरआइ मे चयन हुआ है।

    पति को लिखा मुझे माफ करना

    अशोक पूनिया ने पुलिस को राज पूनिया का एक सुसाइड नोट दिया है। इसमें राज पूनिया ने लिखा है कि अशोक पूनिया (जेठ) और दिनेश पूनिया(देवर) मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। मेरे नहीं रहने से ये लोग बड़े खुश होंगे। आप मुझे माफ कर देना। अपना और बच्चों का ध्यान रखना।