Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में जयपुर जैसा हादसा टला, गैस टैंकर से स्लीपर बस की टक्कर में 12 यात्री घायल; ड्राइवर की हालत नाजुक

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 10:43 AM (IST)

    पानीपत के जीटी रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक स्लीपर बस और एक गैस टैंकर की टक्कर हो गई जिससे बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह 520 बजे हुआ जब पठानकोट से दिल्ली जा रही बस आगे चल रहे गैस टैंकर से टकरा गई। टैंकर में गैस लीकेज होने से बड़ा हादसा टल गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर खड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त इंटरसिटी स्मार्ट बस।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह 5:20 बजे पठानकोट से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगे चल रहे गैस टैंकर से टकरा गई। बस में 45 यात्री थे। हादसे में बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। टैंकर में गैस लीकेज हो जाती तो जयपुर जैसा हादसा हो सकता था। टैंकर चालक फरार हो गया। तहसील कैंप थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बस का शीशा तोड़ यात्रियों को निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस चालक की हालत गंभीर

    घायलों में नेपाल के 28 वर्षीय विजय, दिल्ली के 42 वर्षीय देवेंद्र, 32 वर्षीय सुजीत सिंह, 30 वर्षीय अनामिका, करनाल के असंध के 23 वर्षीय मोहित, उत्तरप्रदेश के 23 वर्षीय आदित्य, पंजाब के गुरदासपुर की 28 वर्षीय सिमरन और 31 वर्षीय कुलदीप को पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    इसके अलावा पठानकोट निवासी बस चालक अमित सैनी, महक, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी सतवीर कौर और शाहदरा निवासी भावना को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बस चालक की हालत गंभीर है। कार्रवाई की जा रही है।

    फोन पर जयपुर हादसा देख रहा था, इसी बीच बस भिड़ गई

    गुरदासपुर के यात्री कुलदीप ने जागरण को बताया कि मैं गुरुग्राम की एक ई-कामर्स कंपनी में काम करता हूं। 20 दिन पहले शादी हुई थी। सोमवार रात 9:30 बजे पत्नी सिमरन के साथ गुरदासपुर से दिल्ली के लिए स्लीपर बस में सवार हुआ था। मंगलवार सुबह 6: 30 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन बस 22 मिनट देरी से चल रही थी।

    चालक 100 से अधिक स्पीड में बस चला रहा था। मैंने रात को ही फोन में जयपुर में हुआ गैस टैंकर हादसा देखा था, भगवान से प्रार्थना की थी, ऐसा किसी के साथ न हो। सुबह सवा पांच बजे बस की टक्कर हुई। मैं जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बस में चीख पुकार मच चुकी थी।

    मेरा पैर सुन हो चुका था, मैंने पहले पत्नी को संभाला, उसे गंभीर चोट लगी। मैंने आपातकालीन दरवाजा खोला और बाहर देखा तो गैस टैंकर था, मैं घबरा गया। मैंने तुरंत एक-एक कर सभी सवारियों को बाहर निकाला। टैंकर चालक फरार हो गया। इलाज के दौरान पता चला कि मेरी पत्नी के दोनों पैर टूट चुके हैं, रीढ़ में भी फ्रैक्चर है। मेरे भी पैर में चोट लगी है।

    यह भी पढ़ें- '10 दिन में भारत आओ, नहीं तो घसीटकर लाया जाएगा...', दुष्कर्म के आरोपी NRI को महिला आयोग अध्यक्ष की चेतावनी

    जयपुर हादसे में झुलसे ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान हुई मौत

    जयपुर में पिछले दिनों एलपीजी टैंकर हादसे में झुलसने वाला ट्रक ड्राइवर यूसुफ इलाज के दौरान मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गया। यूसुफ पिनगवां थाने के गांव हिंगनपुर गांव का रहने वाला है। शुक्रवार की सुबह जयपुर में एलपीजी गैस की गाड़ी का टैंक फटने से ट्रक चालक यूसुफ पुत्र उसमान आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। हादसे के बाद यूसुफ को जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

    यह भी पढ़े- जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग, एक सीढ़ी ने बचाई जान; सामने आई जयपुर हादसे की खौफनाक कहानी