'हक मांगने पर भांजी जाती है लाठियां, ये सरकार वादा और दिलासा देने वाली है'- बोले पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा
Haryana Politics News हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ वादे मिलते हैं और हक मांगने पर लाठी भांजी जाती है।

पानीपत, जागरण संवाददाता। ये सरकार वादा और दिलासा देने वाली है। चुनाव में किए वादे आज तक पूरे नहीं किए हैं। आज हक मांगने वालों पर लाठी भांजी जाती हैं। चाहे किसान हो या कर्मचारी। ऐसे में जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उक्त बात पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पानीपत में पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी रहे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज किसान परेशान हैं। उनकी फसलें एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही। सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा किया था। उनकी आमदनी तो दोगुना नहीं हुई, पर लागत जरूर हो गई।
'आज हर चीज पर टैक्स लगा है'
हुड्डा ने कहा कि हमारे समय में न कीटनाशक न खाद और न ही ट्रैक्टर पार्ट्स पर टैक्स था। आज हर चीज पर टैक्स लगा है। डीजल पर हमारे समय में नौ प्रतिशत वेट था, लेकिन आज 18 प्रतिशत है। ये साबित करता है कि ये सरकार सिर्फ लेने वाली है, देने वाली नहीं।
हुड्डा ने चुनावी मोड में कहा कि हमने जो वादे किए, उनको पूरा किया। अब फिर हमारी सरकार आने पर छह हजार बुढ़ापा पेंशन, पुरानी पेंशन बहाली, महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।
'संगठन जल्द खड़ा किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने 100-100 गज के प्लॉट देने जो बंद किए हैं, वो भी चालू करेंगे। पूर्व सीएम ने संगठन के सवाल पर कहा कि संगठन जल्द ही खड़ा किया जाएगा। नए प्रभारी के साथ 24 जून को बैठक होगी। इस मौके पर वीरेंद्र शाह, समालखा हलका विधायक धर्म सिंह छौक्कर, इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि, सचिन कुंडू आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।