Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Panchayat Chuanv: अनूठे अंदाज में प्रत्याशी कर रहे चुनाव प्रचार, गलियों और चौक चौराहों पर लटके चुनाव चिन्ह

    By Ram kumarEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 10:45 AM (IST)

    हरियाणा पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों के प्रचार के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर में वो ज्यादा पसीना ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    हरियाणवी पहनावे कुर्ता व घाघरी वाली महिला के सिर पर मटका रख कर रही चुनाव प्रचार।

    समालखा (पानीपत), जागरण संवाददाता। हरियाणा पंचायती चुनाव को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनाव प्रचार भी अपने चरम पर है। प्रत्याशी मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने से लेकर अनूठे अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। किसी ने अपने चुनावी चिन्ह को गांव की गलियों व चौक चौराहों पर लटका दिया है, तो कोई उसे असल हालात में अपने साथ लेकर चल रहा है। मतदाताओं को दिखा वोट मांगे जा रहे हैं। खासकर जिला परिषद सदस्य के पद को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशी उक्त अंदाज में प्रचार कर रहे हैं।

    डोर टू डोर में बहा रहे पसीना, रिश्तेदार तक मैदान में बने सहयोग

    चुनावी रण में उतर प्रत्याशी वैसे तो प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन डोर टू डोर में वो ज्यादा पसीना बहा रहे हैं। इस चुनावी रण में परिवार के लोगों से लेकर रिश्तेदार तक सहयोगी बनकर प्रचार प्रसार में दिन रात सहयोग कर रहे हैं। किसी की बहन चुनाव प्रचार में भाभी के संग उतरी है तो किसी की बुआ व भाभी। बुधवार को भी जिप के वार्ड नौ से दो महिलाओं प्रत्याशियों ने अपने चुनावी चिन्ह के साथ गांव आट्टा में उतरकर डोर टू डोर प्रचार किया।

    हर तरफ होर्डिंग और बैनर

    आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसको लेकर प्रशासन की ओर से हर गांव में होर्डिंग व बैनर लगाने को लेकर स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन हर गांव में निर्धारित स्थान ही नहीं, बल्कि हर गली व चौक चौराहे पर होर्डिंग व बैनर लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि आचार संहिता का हर तरफ उल्लंघन नजर आ रहा है। इसको लेकर रिटर्निंग आफिसर की तरफ से हिदायत जरूरी दी गई हैं, लेकिन कार्रवाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

    काफिले के साथ दिखा रहे शक्ति प्रदर्शन

    मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों के प्रचार का जरिया शक्ति प्रदर्शन भी एक हैं। प्रत्याशी सुबह लंबे काफिले के साथ गांव गांव निकलते हैं। ताकि लंबे काफिले और साथ में लोगों की ज्यादा भीड़ को दिखाकर मतदाताओं के मन को बदला जा सके। खासकर जिप चुनाव के प्रत्याशी ऐसा कर रहे हैं। चुनावी प्रचार में ईको वैन, ई-रिक्शा से लेकर अन्य वाहन चालकों को भी रोजगार मिल रहा है। आलम ऐसा है कि ईको वैन तक किराये पर मिल तक नहीं पा रही है।

    जिप में किस वार्ड में कितने प्रत्याशी मैदान में

    समालखा खंड में जिला परिषद के वार्ड 8, 9 व 10 आते हैं। वार्ड आठ में पांच प्रत्याशी मैदान में है। उक्त वार्ड में गुर्जर बाहुल्य गांव ज्यादा है। ऐसे में चार प्रत्याशी उक्त समाज से ही मैदान में है। जबकि एक ब्राह्मण समाज से है। वार्ड नौ सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। जहां से चार महिला प्रत्याशी मैदान में है। यहां जाट बाहुल्य गांव ज्यादा है। जबकि वार्ड 10 में सबसे ज्यादा सात प्रत्याशी मैदान में हैं। उक्त वार्ड में सबसे ज्यादा गांव भी हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर दम लगा रहे हैं।